Wednesday, June 26, 2024
Homeदेश-समाजनहर में मिली थी जिस मोहन की लाश, उसे हबीबुर्रहमान ने कुल्हाड़ी से काटा...

नहर में मिली थी जिस मोहन की लाश, उसे हबीबुर्रहमान ने कुल्हाड़ी से काटा था: पुलिस ने पकड़ा तो बोला – 3 साल पहले मेरी दाढ़ी नोची थी, अब दी सजा

सर्किल ऑफिसर योगेन्द्र कृष्ण नारायण के मुताबिक, पुलिस ने 20 सितंबर, 2023 को टप्पा गाँव के पास बिन्नई नहर में एक युवक का शव बरामद किया।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी के एक हिन्दू युवक को एक मुस्लिम शख्स की दाढ़ी नोचने पर जान से हाथ धोना पड़ा है। दरअसल, 20 सितंबर, 2023 को मोहन नाम के इस युवक की लाश नहर से बरामद हुई। इसके बाद इस वजह से ही मृतक की हत्या होने का खुलासा हुआ है।

हत्या का संदेह उसकी पत्नी के खिलाफ होने पर उस पर केस दर्ज किया था, लेकिन जाँच के बाद मुख्य आरोपित हबीबुर्रहमान उर्फ नन्हे गिरफ़्त में आया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि मोहन लाल के घर की कुछ लड़कियाँ उसके खेत से घास लेने आती थीं, जो उसे पसंद नहीं था।

आरोपित के मुताबिक, एक दिन उसने उन लड़कियों को पीटा और अपने खेत से भगा दिया। अगले दिन लड़कियों के भाई मृतक मोहन ने उसे खेत के पास अकेला पाकर उसकी दाढ़ी नोच ली। इस अपमान से वह बदले की आग से जल उठा। यही वजह रही कि उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहन की हत्या कर दी।

इस घटना के 18 दिन बाद पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/201/120बी/34 आर्म्स एक्ट 4/25 के तहत कौशांबी के थाना सराय अकिल में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित ने ये भी बताया कि मोहनलाल मरने के समय तड़प रहा था, लेकिन उसने माफ़ी नहीं माँगी।

सर्किल ऑफिसर योगेन्द्र कृष्ण नारायण के मुताबिक, पुलिस ने 20 सितंबर, 2023 को टप्पा गाँव के पास बिन्नई नहर में एक युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान खरका मोहल्ले के मोहनलाल के रूप में हुई। पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आई। इसके बाद केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई।

उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान पता चला कि पीड़ित परिवार का पड़ोसी गाँव पठान निवासी हबीबुर्रहमान उर्फ नन्हे से विवाद था। इसमें पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपित सहित उसके दो साथियों इस्लाम और दिनेश के साथ हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, चाकू और मृतक की एक जोड़ी चप्पल के साथ पकड़ा गया है।

आरोपित हबीबुर्रहमान ने पुलिस कस्टडी में बयान दिया, “मोहन ने मेरी दाढ़ी नोच ली थी, इसलिए मैंने उसे कुल्हाड़ी से काट डाला। वो गाली देता तो चल जाता, हाथ-पैर चलाता तब भी सही था, लेकिन उसने दाढ़ी पकड़कर मुझे घसीटा, ये बहुत गलत किया। इसकी उसको मैंने सज़ा दी है। कुछ गलत नहीं किया।”

पुलिस की जानकारी के मुताबिक रतऊ लाल का बेटा मोहन लाल मजदूरी कर अपना परिवार पालता था। हत्या की शाम वह अपनी पत्नी से पैसे लेकर आरा मशीन पर लकड़ी खरीदने गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। मोहन के पिता रतऊ प्रसाद के मुताबिक, 3 साल पहले उनकी बेटियाँ रूबी, रुचि, आंचल और करिश्मा नन्हे मियाँ के खेत की मेड़ पर चारा काट रही थीं। मियाँ ने चारों बेटियों को डंडे से पीटा। जब लड़कियों ने यह बात अपने भाई मोहन को बताई तो मोहन ने छोटी मिया को पीटा और उसकी दाढ़ी नोच ली।

गौरतलब है कि 20 सितंबर को मृतक मोहन की लाश नहर से बरामद होने पर माँ-बाप ने हत्या का आरोप बहू गुड्डी और उसके प्रेमी पर लगाया था। यही नहीं उनकी बेटे की लाश के सामने ही बहू से हाथापाई हुई थी। इसके बाद ही मृतक मोहनलाल के परिवारवालों की तहरीर पर बहु पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘बड़ी संख्या में OBC ने दलितों से किया भेदभाव’: जिस वकील के दिमाग की उपज है राहुल गाँधी वाला ‘छोटा संविधान’, वो SC-ST आरक्षण...

अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लाने के पक्ष में हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इस वर्ग का छोटा का अभिजात्य समूह जो वास्तव में पिछड़े व वंचित हैं उन तक लाभ नहीं पहुँचने दे रहा है।

क्या है भारत और बांग्लादेश के बीच का तीस्ता समझौता, क्यों अनदेखी का आरोप लगा रहीं ममता बनर्जी: जानिए केंद्र ने पश्चिम बंगाल की...

इससे पहले यूपीए सरकार के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच तीस्ता के पानी को लेकर लगभग सहमति बन गई थी। इसके अंतर्गत बांग्लादेश को तीस्ता का 37.5% पानी और भारत को 42.5% पानी दिसम्बर से मार्च के बीच मिलना था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -