अलीगढ़ में मस्जिदों पर होली का रंग न पड़ जाए और फिर इसके चलते कोई विवाद न हो जाए, इसलिए संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित 4 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। ये कदम शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। अलीगढ़ में संवेदनशील मस्जिदों को काले रंग की तिरपाल से ढकने का फैसला प्रशासन और मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगों ने मिलकर लिया है।
जिन मस्जिदों को कवर किया गया है उनमें अलीगढ़ के अति संवेदनशील चौराहे सब्जी मंडी स्थित “मस्जिद हलवाईयान”, कनवारी गंज स्थित अंसारी वाली मस्जिद और अन्य शामिल हैं।
एएनआई से बात करते हुए मस्जिद समिति के सदस्य अकील पहलवान ने कहा, “हम होली समारोह के कारण इन मस्जिदों को कवर करते हैं। ढकने का कारण यह है कि नमाज पढ़ने की जगह साफ-सुथरी जगह है। पिछले 5-6 सालों से होली के दौरान इन मस्जिदों को ढक दिया जाता है। शहरों में लगभग कई मस्जिदें हैं, जिन्हें होली से पहले ढक दिया जाता है।”
उन्होंने आगे बताया, “इन मस्जिदों में अलीगढ़ के सब्जी मंडी चौराहे पर स्थित “मस्जिद हलवाइयाँ” भी शामिल है। इसके अलावा, बाबरी मंडी स्थित मस्जिद, दिल्ली गेट चौराहे पर स्थित मस्जिद, सासनी गेट चौराहे पर स्थित मस्जिद जैसी 4-5 ऐसी मस्जिदें हैं।”
अकील ने आगे कहा कि इस काम में प्रशासन ने हमारा समर्थन किया। प्रशासन की मौजूदगी में हम मस्जिद कमेटी के लोगों और दुकानदारों ने मिलकर सीओ सिटी और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मस्जिदों को ढक दिया ताकि होली पर कोई दिक्कत न हो।
अलीगढ़ शहर के सीओ अभय कुमार पांडे ने एएनआई से बातचीत की और बताया, “अलीगढ़ बाजार में कल (25 मार्च 2024) पारंपरिक रूप से होली मनाई जाएगी। होली के मद्देनजर मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से मस्जिदों को ढक दिया गया है। 4 मस्जिदों को कवर कर दिया गया है और बाकी पुलिस व्यवस्था यहां अलर्ट पर तैनात है और ड्रोन से भी निगरानी की गई है और होली के मद्देनजर अन्य सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।”
बता दें कि होली का त्योहार देश ही नहीं, विदेशों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लोग रंग और गुलाल से होली खेलते हैं। होली से पहले बाजारों में जमकर खरीदारी होती और फिर होली के दिन सभी लोग गले मिलते हैं।
ये समाचार मूल रूप से अंग्रेजी में समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित की गई है। मूल खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।