राजस्थान के अलवर में 5 बच्चों की एक माँ ने 5 बच्चों के पिता के साथ निकाह किया है। महिला ने निकाह के बाद अपने 4 बच्चों को बाल संरक्षण आयोग में भेज दिया है जबकि एक अन्य को भी अनाथालय भेजने की तैयारी में है। जिन बच्चों को अनाथालय भेजा गया है, उन सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के खोहरी गाँव में रहने वाली नूरजहाँ का निकाह 15 साल पहले राजस्थान के अलवर से 15 किलोमीटर दूर जाजोरबास गाँव के तैयब से हुई थी। तैयब ट्रक ड्राइवरी करता था। हालाँकि, नूरजहाँ का कहना है कि वो न तो वह उसका खयाल रखता था और न ही बच्चों का। उसने आरोप लगाया कि वह शराब पीकर मारपीट करता था। इसलिए, वह बच्चों को लेकर अपने मायके खोहरी चली गई थी।
इस दौरान नूरजहाँ की पहचान जयपुर के रहने वाले मौसम से हुई, जो कि जयपुर में अपनी पत्नी और पाँच बच्चों के साथ रहता है। लेकिन, वो मजदूरी के लिए अलग-अलग शहर में आता-जाता है। मौसम बीते कुछ महीनों से हरियाणा में ही मजदूरी का काम कर रहा था। वहीं पर उसकी मुलाकात नूरजहाँ से हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों को प्यार हो गया और फिर दोनों ने निकाह कर लिया।
नूरजहाँ ने अपने 4 बच्चों को ‘बाल संरक्षण आयोग’ के हवाले कर दिया है। हालाँकि, बच्चे उससे अलग नहीं होना चाहते थे। ‘बाल संरक्षण आयोग’ के सदस्यों ने नूरजहाँ को बच्चों को साथ रहने को लेकर काफी समझाया भी। लेकिन, वह तैयार नहीं हुई।
इसके बाद उसकी दो बेटियों को जयपुर के बालिका आवास भेज दिया गया है। दो बेटों को अलवर के बाल आवास केंद्र के हवाले किया गया है। जब, नूरजहाँ बच्चों को छोड़कर मौसम के साथ जाने लगी तो बच्चे रोने लगे और उन्हें साथ लेकर चलने के लिए बार-बार कह रहे थे। लेकिन, वह बच्चों को छोड़कर मौसम के साथ चली गई। नूरजहाँ का एक बेटा हरियाणा में है उसे भी अनाथालय में भेजने की तैयारी चल रही है।
एक ओर जहाँ नूरजहाँ का कहना है कि वह अपने बच्चों का बोझ नहीं उठा सकती, वहीं दूसरी ओर उसके नए शौहर मौसम का कहना है कि वह अपनी पहली बीवी को तलाक नहीं देगा और नूरजहाँ को भी साथ रखेगा।