Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाज5 बच्चों की अम्मी ने 5 बच्चों के अब्बा से किया निकाह, अनाथालय में...

5 बच्चों की अम्मी ने 5 बच्चों के अब्बा से किया निकाह, अनाथालय में भर्ती बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल: बोला नया शौहर – दोनों बीवियों को साथ रखूँगा

एक ओर जहाँ नूरजहाँ का कहना है कि वह अपने बच्चों का बोझ नहीं उठा सकती, वहीं दूसरी ओर उसके नए शौहर मौसम का कहना है कि वह अपनी पहली बीवी को तलाक नहीं देगा और नूरजहाँ को भी साथ रखेगा।

राजस्थान के अलवर में 5 बच्चों की एक माँ ने 5 बच्चों के पिता के साथ निकाह किया है। महिला ने निकाह के बाद अपने 4 बच्चों को बाल संरक्षण आयोग में भेज दिया है जबकि एक अन्य को भी अनाथालय भेजने की तैयारी में है। जिन बच्चों को अनाथालय भेजा गया है, उन सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के खोहरी गाँव में रहने वाली नूरजहाँ का निकाह 15 साल पहले राजस्थान के अलवर से 15 किलोमीटर दूर जाजोरबास गाँव के तैयब से हुई थी। तैयब ट्रक ड्राइवरी करता था। हालाँकि, नूरजहाँ का कहना है कि वो न तो वह उसका खयाल रखता था और न ही बच्चों का। उसने आरोप लगाया कि वह शराब पीकर मारपीट करता था। इसलिए, वह बच्चों को लेकर अपने मायके खोहरी चली गई थी।

इस दौरान नूरजहाँ की पहचान जयपुर के रहने वाले मौसम से हुई, जो कि जयपुर में अपनी पत्नी और पाँच बच्चों के साथ रहता है। लेकिन, वो मजदूरी के लिए अलग-अलग शहर में आता-जाता है। मौसम बीते कुछ महीनों से हरियाणा में ही मजदूरी का काम कर रहा था। वहीं पर उसकी मुलाकात नूरजहाँ से हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों को प्यार हो गया और फिर दोनों ने निकाह कर लिया।

नूरजहाँ ने अपने 4 बच्चों को ‘बाल संरक्षण आयोग’ के हवाले कर दिया है। हालाँकि, बच्चे उससे अलग नहीं होना चाहते थे। ‘बाल संरक्षण आयोग’ के सदस्यों ने नूरजहाँ को बच्चों को साथ रहने को लेकर काफी समझाया भी। लेकिन, वह तैयार नहीं हुई।

इसके बाद उसकी दो बेटियों को जयपुर के बालिका आवास भेज दिया गया है। दो बेटों को अलवर के बाल आवास केंद्र के हवाले किया गया है। जब, नूरजहाँ बच्चों को छोड़कर मौसम के साथ जाने लगी तो बच्चे रोने लगे और उन्हें साथ लेकर चलने के लिए बार-बार कह रहे थे। लेकिन, वह बच्चों को छोड़कर मौसम के साथ चली गई। नूरजहाँ का एक बेटा हरियाणा में है उसे भी अनाथालय में भेजने की तैयारी चल रही है।

एक ओर जहाँ नूरजहाँ का कहना है कि वह अपने बच्चों का बोझ नहीं उठा सकती, वहीं दूसरी ओर उसके नए शौहर मौसम का कहना है कि वह अपनी पहली बीवी को तलाक नहीं देगा और नूरजहाँ को भी साथ रखेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस लाल झंडे का ‘कत्लेआम’ से जुड़ा है इतिहास, ईरान ने उसे अपनी सबसे बड़ी मस्जिद पर फहराया: जानें इजरायल के साथ जंग के...

तनाव बढ़ने के साथ अब ईरान ने जामकारन मस्जिद पर लाल झंडा भी फहरा दिया है। लाल झंडा शिया परंपरा में खूनी प्रतिशोध का प्रतीक होता है।

जो शांति भंग करे, उसे देखते ही गोली मारो… असम CM ने पुलिस को दिया सख्त आदेश: धुबरी में हनुमान मंदिर के बाहर ‘गाय...

धुबरी में ईद के अगले दिन हनुमान मंदर के बाहर गाय का सिर मिलने पर तनाव भड़का था। असम सीएम ने शांति भंग करने वालों को गोली मारने का आदेश दिया।
- विज्ञापन -