महाराष्ट्र के मुंबई में आतंकी हमले का खतरा देखते हुए शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों को अपने खुफिया सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर सिक्योरिटी टाइट की है। पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खासी नजर रखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आने वाले त्योहारों को देखते हुए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई हैं। दूसरी ओर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु कहीं भी दिखाई दे तो वो उसकी सूचना बिन देरी किए पुलिस को दें। जगह-जगह आतंकवाद निरोधक बल को भी सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही पुलिस जवानों की मॉक ड्रिल भी करवाई जा रही है।
Mumbai has been put on high alert following input from central agencies that there could be attempts to carry out terror attacks during the upcoming festival season in the city. Security measures have been tightened at crowded places, including religious sites.
— IndiaToday (@IndiaToday) September 28, 2024
Inputs:… pic.twitter.com/6VFFOmLThl
पुलिस का कहना है कि उन्हें भीड़भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों पर मॉकड्रिल करने के निर्देश मिले हैं इसलिए शहर के सभी डीसीपी अपने जोन में विशेष ध्यान दे रहे हैं।
बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में जगह-जगह नवरात्रि का उत्सव मनाया जाएगा। इस क्रम में पंडाल भी लगेंगे और भीड़ भी उमड़ेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ अराजक तत्व लोगों में छिपकर अपने मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं।
यह भी आशंका है कि आतंकी आम लोगों के भेष में किराएदार बनकर रह रहे हो इसलिए मकान मालिकों, होटल मालिकों, टूरिस्ट गेस्ट हाउस को आगाह किया गया है। अगर उन्हें किराएदारों की कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो वो उसकी सूचना फौरन पुलिस को दें।
इसके साथ किसी को भी अपने यहाँ जगह देने से पहले उनका नाम, देश , पासपोर्ट डिटेल, वीजा डिटेल की अच्छी से जाँच कर लें। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने इस बीच कुछ उपकरणों के प्रयोग पर भी रोक लगा दी है। जैसे ड्रोन, कैमरा, रिमोट कंट्रोल, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पैरा ग्लाइडर्स, मोटर्स, हैंड ग्लाइडर्स,ह़ॉट एयर बलून जैसी तमाम चीजें शामिल हैं।