Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजकिराएदारों पर रखें खास ध्यान, ड्रोन-हॉट बलून हवा में न उड़ाएँ... नवरात्रि से पहले...

किराएदारों पर रखें खास ध्यान, ड्रोन-हॉट बलून हवा में न उड़ाएँ… नवरात्रि से पहले मुंबई में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु कहीं भी दिखाई दे तो वो उसकी सूचना बिन देरी किए पुलिस को दें। जगह-जगह आतंकवाद निरोधक बल को भी सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही पुलिस जवानों की मॉक ड्रिल भी करवाई जा रही है।

महाराष्ट्र के मुंबई में आतंकी हमले का खतरा देखते हुए शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों को अपने खुफिया सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर सिक्योरिटी टाइट की है। पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खासी नजर रखी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आने वाले त्योहारों को देखते हुए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई हैं। दूसरी ओर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु कहीं भी दिखाई दे तो वो उसकी सूचना बिन देरी किए पुलिस को दें। जगह-जगह आतंकवाद निरोधक बल को भी सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही पुलिस जवानों की मॉक ड्रिल भी करवाई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि उन्हें भीड़भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों पर मॉकड्रिल करने के निर्देश मिले हैं इसलिए शहर के सभी डीसीपी अपने जोन में विशेष ध्यान दे रहे हैं।

बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में जगह-जगह नवरात्रि का उत्सव मनाया जाएगा। इस क्रम में पंडाल भी लगेंगे और भीड़ भी उमड़ेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ अराजक तत्व लोगों में छिपकर अपने मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं।

यह भी आशंका है कि आतंकी आम लोगों के भेष में किराएदार बनकर रह रहे हो इसलिए मकान मालिकों, होटल मालिकों, टूरिस्ट गेस्ट हाउस को आगाह किया गया है। अगर उन्हें किराएदारों की कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो वो उसकी सूचना फौरन पुलिस को दें।

इसके साथ किसी को भी अपने यहाँ जगह देने से पहले उनका नाम, देश , पासपोर्ट डिटेल, वीजा डिटेल की अच्छी से जाँच कर लें। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने इस बीच कुछ उपकरणों के प्रयोग पर भी रोक लगा दी है। जैसे ड्रोन, कैमरा, रिमोट कंट्रोल, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पैरा ग्लाइडर्स, मोटर्स, हैंड ग्लाइडर्स,ह़ॉट एयर बलून जैसी तमाम चीजें शामिल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छत्तीसगढ़ में ‘सरकारी चावल’ से चल रहा ईसाई मिशनरियों का मतांतरण कारोबार, ₹100 करोड़ तक कर रहे हैं सालाना उगाही: सरकार सख्त

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित जशपुर जिला है, जहाँ ईसाई आबादी तेजी से बढ़ रही है। जशपुर में 2011 में ईसाई आबादी 1.89 लाख यानी कि कुल 22.5% आबादी ने स्वयं को ईसाई बताया था।

ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे ऊँचा श्रीराम मंदिर, कैंपस में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी: PM मोदी कर सकते हैं...

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बन रहे भगवान राम के मंदिर में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी मौजूद हैं। यह विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -