महाराष्ट्र के मुम्बई में रविवार (7 जुलाई, 2024) को हिट एन्ड रन की घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। पीड़िता का नाम कावेरी था जो अपने पति के साथ स्कूटी से कहीं जा रही थी। घटना शिवसेना शिंदे गुट के नेता राजेश शाह की BMW कार से हुई थी जिसका ड्राइवर मंलगवार (9 जुलाई) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित राजेश का बेटा मिहिर शाह है। मृतका के पति ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई बरते जाने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपित के पिता राजेश शाह को रविवार (7 जुलाई) को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उन्हें 24 घंटों के अंदर 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत मिल गई थी। एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित मिहिर शाह की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बना कर एक बड़ा अभियान छेड़ा था। लगभग 1 दर्जन लोगों से पूछताछ भी की गई थी। घटना के बाद से मिहिर शाह के अपने ही किसी रिश्तेदारी में छिपे होने की आशंका जताई जा रही थी। न सिर्फ मिहिर शाह बल्कि उसके कई रिश्तेदारों ने अपने फोन ऑफ़ कर लिए थे।
आखिरकार मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिहिर के अलावा घटना के समय उनके साथ कार में मौजूद ड्राइवर राजऋषि को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ही मिहिर को घटना वाले दिन कार चलाने का दबाव दिया था। सामने यह भी आया है कि महिला को कुचलने से पहले मिहिर ने जुहू के एक बार में 20 हजार रुपए खर्च किए थे। आरोप यह भी है कि महिला को ठोकर मारने के बाद ड्राइवर राजऋषि ने ही मिहिर को भाग जाने के लिए कहा था।
अब तक की जाँच में यह भी सामने आया है कि 45 वर्षीया कावेरी को ठोकर मारने के बाद मिहिर ने उनके शरीर को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा था। मृतका के पति प्रदीप का कहना है कि उन्होंने कई बार मिहिर को रुकने के लिए कहा लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पुलिस ने घटनास्थल से CCTV फुटेज भी उठाए हैं। इन फुटेज में आरोपित के गाडी की स्पीड तय मानकों से कहीं ज्यादा दिख रही है। राजेश शाह की BMW कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
VIDEO | Mumbai BMW hit-and-run case: "I asked him to stop, yet he didn't stop; he ran away. She (the deceased) must have been in so much pain. Everyone knows this but no one is doing anything. There is no one for the poor," says Pradeep Liladhar Nakhwa, husband of deceased Kaveri… pic.twitter.com/jMKLlPzHrZ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2024
पता यह भी चला है कि घटना के बाद राजेश शाह ने अपने बेटे को बचाने की काफी कोशिश की। उन्होंने गाडी को कहीं रास्ते में छोड़ कर ऑटोरिक्शा से कहीं फरार हो जाने की भी सलाह दी थी। इस बीच घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भी बयान सामने आया है। एकनाथ शिंदे ने पुलिस को निष्पक्षता से आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नजर में सबके लिए कानून बराबर है और किसी को भी रियायत नहीं मिलने वाली।