राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ जगहों से हिंसा की खबरें हैं। कहीं बताया जा रहा है कि मुस्लिम भीड़ ने छतों से पत्थरबाजी की है तो कहीं पर चलती सड़क पर हिंदुओं को निशाना बनाया है। एक जगह तो तिलमिलाहट में इस्लामी कट्टरपंथी ने अयोध्या के राम मंदिर को ही उड़ा डालने की धमकी दी है।
गुजरात में पत्थरबाजी
पहली खबर गुजरात के मेहसाना की है। वहाँ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम की निकाली गई शोभा यात्रा पर छतों से पत्थरबाजी हुई। हिंदुओं पर ये हमले इतनी तेजी से हो रहे थे कि पुलिस को स्थिति काबू करने के लिए आँसू गैस के छोड़ने पड़े। इलाके में पुलिस बल तैनात है और पत्थरबाजों पर कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें महिलाएँ भी शामिल हैं।
Radicals have pelted stones on Ram Rathyatra in Kheralu Gujarat.
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) January 21, 2024
Even radical women have pelted stones. I don't know how much hate they have for Hindus.
I request @sanghaviharsh bhai to take strict action on Stone Peltors. pic.twitter.com/M6RwhxJnGd
पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए रेंज आईजी ने कहा, ”आज इलाके में जुलूस के दौरान पथराव हुआ। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं घटी। फिलहाल इलाके में शांति है और पुलिस गश्त कर रही है। फिलहाल 15 लोगों को राउंडअप किया गया है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
मुंबई में सनातन यात्रा पर भीड़ का हमला
इसी तरह मुंबई के मीरा रोड से भी खबर आ रही हैं कि सनातन यात्रा पर भीड़ ने हमला किया है। ये भीड़ इस्लामी कट्टरपंथियों की थी। कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि चलती सड़क पर भीड़ उन गाड़ियों को निशाना बना रही है जिनके ऊपर भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीर के साथ भगवा पताके लगे हैं।
Hindus Shobha Yatra attacked by Muslims in Mira Road, Maharashtra. pic.twitter.com/SPPdRvG19I
— News Arena India (@NewsArenaIndia) January 21, 2024
अराजक तत्वों को गाड़ी के शीशे तोड़ते, हिंदुओं पर हमला करते, गंदी-गंदी गाली बकते वीडियोज में साफ देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंसा का शिकार लोगों का कहना है कि वे शांति पूर्वक धर्म ध्वजा लेकर यात्रा निकाल रहे थे लेकिन तभी उनके सामने ये भीड़ आई जिसने उनके ऊपर अचानक हमला कर दिया। आरोप ये भी हैं कि हमले के दौरान भीड़ अल्लाह-हू-अकबर और नारा-ए-तकबीर के नारे लगा रही थी। ये वीडियोज विचलित करने वाली हैं। प्राण-प्रतिष्ठा से पहले हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। फोटो में महिला के माथे से खून निकलता भी दिखा।
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में नया नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। केस को आईपीसी की धारा 307 और 153 ए के साथ अज्ञातों के विरुद्ध दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों को ढूँढने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि स्थिति कंट्रोल में है इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। कुछ रिपोर्ट्स में इस मामले को सामान्य हाथापाई का विवाद भी कहा जा रहा है।
बिहार में ‘दाऊद इब्राहिम का आतंकी’ गिरफ्तार
मुंबई गुजरात के अलावा बिहार में भी एक कट्टरपंथी युवक मुं इंतखाब के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसने कॉल करके राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित बलुआ कलियागंज का रहने वाला है। इसने 112 नंबर पर कॉल करके धमकी दी थी। आरोपित खुद को छोटा शकील बता रहा था। साथ ही यह भी कि वह दाऊद इब्राहिम का आतंकी है। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता देखते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
Bihar Police arrest one Intekhab Alam for threatening to “blow up” Ram Mandir in Ayodhya, had posed as Dawood Ibrahim’s aide Chhota Shakeelhttps://t.co/ZouAzMMgjv
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 21, 2024