मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके एक व्यक्ति ने 1993 जैसे सीरियल ब्लास्ट, निर्भया जैसे रेप कांड व दंगे कराने की धमकी दी थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपित की पहचान नबी याहया खान के रूप में हुई। आरोपित ने फोन कर दावा किया था कि उसके साथ कॉन्ग्रेस का एक विधायक भी मिला हुआ है।
A 55-yr-old man, Nabi Yahya Khan alias KGN Lala arrested by ATS for calling Mumbai ATS Control Room & threatening with a 1993 Mumbai blast-like explosion in the city & riots&crimes here in next 2 months. He has several cases against him. ATS handed him over to Azad Maidan Police. pic.twitter.com/NwhaUv7UCM
— ANI (@ANI) January 8, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार (7 जनवरी, 2023) को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया था। धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा था कि दो महीने के अंदर मुंबई में 1993 बम धमाके जैसे सीरियल ब्लास्ट होंगे। धमकी के साथ कहा गया था कि ये धमाके मुंबई के माहिम, भिंडी बाजार, नागपाड़ा और मदनपुरा इलाके में होंगें।
धमकी में दावा – दूसरे राज्य से लोग आ चुके हैं, कॉन्ग्रेस विधायक भी साथ
इसके अलावा, आरोपित ने दावा किया था कि मुंबई में निर्भाया गैंगरेप जैसे कांड व भीषण दंगे होने वाले हैं। इन सभी कामों के लिए दूसरे राज्य से लोगों को बुलाया जा चुका है। ‘मिड डे’ की रिपोर्ट के अनुसार, फोन कर धमकी देने वाले आरोपित ने यह भी दावा किया था कि इस पूरी घटना में कॉन्ग्रेस का एक विधायक भी शामिल है।
धमकी भरा फोन आने के बाद मुंबई पुलिस समेत तमाम सुरक्षा व जाँच एजेंसियाँ सक्रिय होकर मामले की जाँच कर रही थीं। इस दौरान, महाराष्ट्र की आतंकवाद निरोधी शाखा (एटीएस) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपित की पहचान नबी याहया खान उर्फ केजीएन उर्फ लाला के रूप में हुई है। एटीएस ने उसे मलाड के पठानवाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है। नबी याह्या खान पर लूट और छेड़खानी समेत कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एटीएस ने आरोपित को आजाद मैदान पुलिस को सौंप दिया है। अब आजाद मैदान पुलिस उससे पूछताछ कर मामले से जुड़े राज उगलवाने की कोशिश करेगी।