नई साल के स्वागत में दुनिया भर के लोग सेलिब्रेशन के मूड में हैं। भारत में भी लोग लोग पार्टी के लिए तरह-तरह से तैयारियाँ कर रहे हैं। इसी बीच मुंबई पुलिस को एक शख्स का कॉल प्राप्त हुआ है, जिसमें बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है। कॉल मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई। हालाँकि, अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
दरअसल, शनिवार (30 दिसंबर 2023) की शाम करीब छह बजे पुलिस को एक कॉल आया। कॉलर ने मुंबई में जगह-जगह धमाके करने की धमकी दी और फिर फोन काट दिया। इसके बाद पुलिस कॉल करने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही शहर में जगह जगह तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
Mumbai Police Control received a threatening phone call last evening at around 6 pm where the caller claimed that there would be blasts in Mumbai and disconnected the call after saying this. Police have started investigations at several places but till now nothing suspicious has…
— ANI (@ANI) December 31, 2023
बता दें कि मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में नए साल का जश्न जोर-शोर से मनाया जाता है। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड में रहती है। दिल्ली में भी पुलिस दो दिन पहले से ही वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। दिल्ली के बाहर से जाने वाली गाड़ियों की जाँच की जा रही है।
दरअसल, 26 दिसंबर को भी मुंबई पुलिस को ऐसी ही एक कॉल आई थी। उसमें कहा गया था कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिस सहित मुंबई के 11 बैंकों पर बम रखा गया है और उन्हें उड़ा दिया जाएगा। यह धमकी को RBI को एक ईमेल के जरिए दी गई थी। इसको देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया था।
हालाँकि, यह कॉल झूठी साबित हुई। इसमें मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को पकड़ा है। इसमें से एक की पहचान आदिल रफीक के तौर पर हुई है। दूसरा उसका रिश्तेदार और तीसरा उसके रिश्तेदार का दोस्त है। इन लोगों को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है।