उत्तराखंड में सोशल मीडिया साइट पर टिप्पणी करने के दो महीने बाद गुरुवार (27 जुलाई 2023) को कुछ मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू छात्र पर हमला कर दिया। सरिया और तलवार जैसे धारदार हथियार और लाठी-डंडे से किए गए हमले में युवक को सिर सहित कई जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला देहरादून के पटेल नगर इलाके का है। एसजीआरआर विश्वविद्यालय में बीकॉम तीसरे वर्ष का हिंदू छात्र अमन भंडारी गुरुवार को यूनिवर्सिटी में छुट्टी के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान घात लगाए बैठे 10-12 मुस्लिम उपद्रवियों ने उसे पटेल नगर औद्योगिक क्षेत्र में भंडारी को जबरन रोक लिया और उसे बाइक से गिरा दिया।
Our pahadi brother Aman Bhandari was attacked by group of 10 to 12 Jihadis . Uttrakhand ka pahadio pa hamala hona ab normal ho chuka. It's an serious alarming situation for us . #Savepahadis #Saveuttarakhand@Rawat_Sumit7 @kdnarayan_ @frontierindica pic.twitter.com/yNK5W5DlIr
— Himalayan Ascension (@Himalaya_ghost) July 27, 2023
घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। हालाँकि, पुलिस आने के पहले हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। उधर, घायल अमन भंडारी को श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय के छात्र गुस्सा गए और घटनास्थल पर पहुँचकर जमकर इसका विरोध किया। घटनास्थल पर एक हमलावर की स्कूटी खड़ी थी, उसमें आग लगा दी गई। छात्रों का साथ हिंदू युवा वाहिनी भी घटनास्थल पर पहुँचकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की।
घटना के बाद आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया। इसको देखते हुए इलाके में PAC को तैनात कर दिया गया और आसपास के सभी थाने-चौकियों से पुलिस बल को बुलाया गया है। किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। घायल छात्र के परिजनों ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध पटेल नगर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करा है।
पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए 4 टीमें बनाकर दबिश दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने छात्रों व स्थानीय दुकानदारों से हमलावरों से पूछताछ और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक आरोपित, जबकि तीन आरोपितों के परिजन हैं। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत करीब दो माह पूर्व हुई थी। अमन ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय द्वारा डाले गए पोस्ट पर कुछ कमेंट किया था। इससे मुस्लिम पक्ष नाराज हो गए थे और मामला एसएसपी कार्यालय पहुँचा था। एसएसपी ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति संभाल ली थी।
अमन ने भी अपनी टिप्पणी को डिलीट कर दिया था। हालाँकि, लोगों का कहा है कि समझौता हो जाने के बावजूद भी कट्टरपंथियों की ओर से अमन लगातार धमकियाँ मिल रही थीं। कट्टरपंथी हर हाल में अमन को निशाना बनाना चाह रहे थे।
गुरुवार को अमन जब बाइक से लौट रहा था, तब तीन स्कूटी पर बैठे 10-12 मुस्लिमों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। अमन जैसे ही बाइक से गिरा तो उस जानलेवा हमला कर दिया गया। आसपास के लोग जैसे ही उनकी तरफ बढ़े तो हमलावर मुस्लिमों के पक्ष में नारे लगाते हुए भाग निकले। इस दौरान हमलावरों की एक स्कूटी छूट गई, जिसे आक्रोशित लोगों ने तोड़-फोड़ दिया।