Monday, October 7, 2024
Homeदेश-समाजअवैध मस्जिद के बाद अब शिमला में 'गाय' पर विवाद: हिंदू संगठनों का दावा-...

अवैध मस्जिद के बाद अब शिमला में ‘गाय’ पर विवाद: हिंदू संगठनों का दावा- कश्मीर के रईस और रिजवान ने गोमांस पकाकर खाया, पुलिस बता रही ‘अचार’

शुरुआती जाँच में पुलिस ने होटल में गोमांस न मिलने का दावा किया है। हालाँकि हिन्दू संगठन के सदस्य इस सफाई को आरोपितों को बचाने की साजिश करार दे रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अवैध मस्जिदों का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ था कि अब होटल में गोमांस परोसे जाने के आरोप से माहौल और गर्म हो गया है। हिंदू संगठनों ने कुछ मुस्लिम युवकों पर यह आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। शुरुआती जाँच में पुलिस का कहना है कि होटल में गोमांस नहीं मिला है। लेकिन हिंदू संगठन इसे आरोपितों को बचाने की साजिश बता रहे हैं।

यह विवाद 5 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ जब हिंदू संगठन के पदाधिकारी कमल गौतम ने अपने फेसबुक पर 2 वीडियो शेयर किए। उन्होंने दावा किया कि शिमला के ‘होम स्टे राज विला’ होटल में नवरात्रि के दौरान गोमांस पकाकर खाया गया है। आरोप मुस्लिम समुदाय के रईस खान और रिज़वान नाम के व्यक्तियों पर लगाया गया, जो कश्मीर के निवासी बताए जा रहे हैं।

कमल गौतम का दावा है कि जब होटल के हिंदू कर्मचारियों को इस घटना का पता चला, तो वहाँ विवाद खड़ा हो गया और आरोपितों से हाथापाई भी हुई। होटल संचालक ने मुस्लिम कर्मचारियों को गोशाला ले जाकर माफी माँगने का दिखावा किया और बाद में उन्हें होटल से भगा दिया। हालाँकि, हिंदू स्टाफ ने कार्रवाई की माँग जारी रखी।

कमल गौतम ने आगे कहा कि हिंदू स्टाफ ने अपनी नौकरी की परवाह किए बिना धर्म का साथ दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर हिंदुओं से सबूत माँगे। कमल गौतम ने कहा कि सबूत जुटाना पुलिस का काम है और हिमाचल प्रदेश में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। वीडियो में एक व्यक्ति को डिब्बे में कुछ ले जाते हुए और दूसरे वीडियो में एक व्यक्ति को गाय का पैर पकड़कर माफी माँगने के लिए कहा जाता दिखाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल गौतम ने जिस होटल ‘होम स्टे राज विला’ का जिक्र किया है वो शिमला के ओल्ड बस स्टेशन के पास है। यह सदर थानाक्षेत्र में पड़ता है जिसके एक हिन्दू कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग होटल में गोमांस लाकर खाते हैं।

इस पूरे घटनाक्रम पर सदर थाने के SHO इंस्पेक्टर धरम सिंह नेगी का बयान भी सामने आया है। थानेदार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद वो खुद जाँच के लिए होटल गए। शुरुआती जाँच में डिब्बे में अचार लाने की बात सामने आई है। थाना प्रभारी का दावा है कि उनकी जाँच में कहीं भी गोमांस नहीं मिला है। हालाँकि मौके से अचार भी नहीं पाया गया है। पुलिस का कहना है कि तनावपूर्ण माहौल में ऐसी बातें हालात को बिगाड़ने की साजिश भी हो सकती है।

हिन्दू संगठन के सदस्यों ने पुलिस की इस थ्योरी को नकार दिया है। कमल गौतम का कहना है कि जिस होटल की यह घटना है उसे रईस नाम का व्यक्ति पिछले 4 वर्षों से विजय के साथ पार्टनरशिप में चला रहा था। कमल गौतम ने सवाल किया कि अगर दोनों मुस्लिम कर्मचारी बेगुनाह थे तो उनको भगाया क्यों गया। साथ ही पुलिस डिब्बे में जिस अचार का दावा कर रही है वो कहीं क्यों नहीं मिला ? बकौल कमल गौतम उनसे बातचीत के दौरान होटल संचालक ने गलती होना कबूला था और सजा के तौर पर मुस्लिम स्टाफ को नौकरी से निकाल देने की बात कही थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फूट गया ‘इंडिया आउट’ का बुलबुला, भारतीयों से राष्ट्रपति मुइज्जू ने लगाई मालदीव आने की गुहार: PM मोदी ने ₹3300 करोड़ का दिया ‘सहारा’

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा के बाद मोदी सरकार ने मालदीव को 400 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।

‘मेहदी फाउंडेशन’ से जुड़ा है UP का परवेज अहमद, पाकिस्तानी मुस्लिमों को ‘हिंदू पहचान’ देकर भारत में बसाता है: खुद की बीवी भी सीमा...

पुलिस ये छानबीन कर रही है कि पाकिस्तानी परिवारों का कोई आपराधिक बैकग्राउंड है या नहीं। अगर नहीं, तो फिर उन्हें वापस उनके मुल्क भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -