राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान कॉलेज नमाज को लेकर सुर्ख़ियों में है। कॉलेज के कैम्पस के अंदर शुक्रवार (12 नवम्बर 2021) को नमाज़ पढ़ने वाले कुछ छात्रों को टोकने के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ है। यह रोक-टोक कॉलेज के सुरक्षा गार्डों और शिक्षक ने की थी। नमाज़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजस्थान भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भरद्वाज का आरोप है कि नमाज़ पढ़ने के लिए मौलवी भी बुलाया गया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर घटना का वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने लिखा, “जयपुर के सरकारी कॉलेज (राजस्थान कॉलेज) परिसर में ही इब्राहिम नमाज़ पढ़ रहा है, एक मौलवी भी दिख रहा है। धमकी और साथ में, फ़ीस देते हैं पढ़ेंगे नमाज़।”
जयपुर के सरकारी कालेज (राजस्थान कालेज) परिसर में ही इब्राहिम नमाज़ पढ़ रहा है , एक मौलवी भी दिख रहा है । धमकी और साथ में , फ़ीस देते हैं पढ़ेंगे नमाज़ 👇 pic.twitter.com/uW4yDlgaAh
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) November 12, 2021
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब कॉलेज में छात्रों के 2 समूह आमने-सामने आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने किसी भी हाल में कैम्पस के अंदर नई परम्परा शुरू नहीं होने देने का ऐलान किया है। दूसरी तरफ NSUI नमाज़ पढ़ने वालों के साथ खुलकर खड़ी हो गई है। NSUI ने कैम्पस में नमाज़ को सही ठहराया है। इसी के साथ इस संगठन ने नमाज़ से रोकने वाले सुरक्षा गार्डों और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
शुक्रवार को इस घटना के बाद उपजे आक्रोश को कॉलेज प्रशासन ने जैसे-तैसे शांत कराया। NSUI के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी के अनुसार, नमाज़ पढ़ रहे लोगों को जबरदस्ती उठाया गया। नमाज़ से रोकने वालों को NSUI ने संकीर्ण सोच वाला बताया। इसके साथ ही शिक्षक और गार्ड को नहीं हटाने पर NSUI ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस घटना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नमाज़ पढ़ने वाले छात्र खुद को रोकने आये लोगों से बहस कर रहे हैं। वीडियो में वो बोलते दिखाई दे रहे हैं कि क्या आपका धर्म भ्रष्ट हो रहा है? इस वीडियो को शेयर करते हुए ABVP पदाधिकारी हुशियार मीणा ने लिखा, “राजस्थान की राजधानी जयपुर के राजस्थान कॉलेज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करते हुए शांतिदूत। शिक्षा के मंदिर को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। अशोक गहलोत जी अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम चुप नहीं बैठेंगे। इसका विरोध करते हैं। ईंट जवाब पत्थर से देना जानते है!”
राजस्थान की राजधानी जयपुर के राजस्थान कॉलेज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करते हुए शांतिदूत शिक्षा के मंदिर को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे @ashokgehlot51 जी
— HUSHYAR SINGH MEENA RU (@HushyarMeenaIN) November 12, 2021
अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई हम चुप नहीं बैठेंगे
इसका विरोध करते है ईंट जवाब पत्थर से देना जानते है ! pic.twitter.com/qCuyIKYwu2
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नमाज़ रोकने वाले गार्ड और शिक्षक के समर्थन का ऐलान किया है। ABVP के प्रदेश मंत्री हुशियार मीणा ने आरोप लगाया है कि शिक्षा के केंद्र को धार्मिक अखाड़ा बनाने की साजिश चल रही है। जहाँ एक तरफ राजस्थान की गहलोत सरकार मंदिर निर्माण पर रोक लगा रही है तो दूसरी तरफ वही सरकार स्कूलों में नमाज़ अदा करा रही है। ABVP ऐसी कोई परम्परा किसी भी हाल में नहीं शुरू होने देगी।