Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजघर से निकाला, तीन तलाक की धमकी: बरेली में BJP को वोट देने पर...

घर से निकाला, तीन तलाक की धमकी: बरेली में BJP को वोट देने पर मुस्लिम महिला को सजा, 1 साल पहले ही हुआ था निकाह

उजमा द्वारा बीजेपी को वोट देने की बात पता चलतने पर ससुराल के लोगों ने उसे पीटा और घर से निकाल दिया। कहा कि शौहर उसे तलाक देगा। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

हालिया विधानसभा चुनावों में बीजेपी को वोट देने के कारण उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम महिला को रिश्तेदारों ने घर से निकाल दिया है। महिला का कहना है कि उसे तीन तलाक की धमकी भी दी जा रही है। करीब साल भर पहले ही उसका निकाह हुआ था। पीड़ित महिला की पहचान उजमा के तौर पर हुई है। वह शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर की रहने वाली है।

रिपोर्ट के अनुसार उजमा ने बताया कि उसने विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट दिया। इसके बाद घर में विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि उसे तलाक की धमकी दी जा रही। इसके चलते महिला ने ‘मेरा हक फाउंडेशन’ की अध्यक्ष फहरत नकबी से इस मामले की शिकायत की है। बता दें कि समाज सेविका फरहत नकवी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन है। पीड़िता ने उनसे इंसाफ के लिए फरियाद की है। उन्होंने पीड़ित की आवाज बनकर लड़ाई लड़ने की बात कही है। साथ ही पीड़ित महिला ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

उजमा ने 1 साल पहले मोहल्ले के ही तस्लीम अंसारी के साथ प्रेम विवाह किया था। निकाह के बाद से दोनों का जीवन सामान्य तरीके से चल रहा था। लेकिन विधानसभा चुनाव में उसके शौहर और ससुराल के सभी लोग समाजवादी पार्टी को सपोर्ट कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक तस्लीम अंसारी के मामा तैयब अंसारी समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने उजमा को भी समाजवादी पार्टी को ही वोट देने के लिए कहा था। लेकिन उजमा ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली से आकर्षित होकर उसके उम्मीदवार को वोट दे दिया।

उजमा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर समाज के लिए कुछ किया है। फ्री में राशन दिया है, महिलाओं को सुरक्षा दी, तीन तलाक विरोधी कानून लाई। लेकिन, जब यह बात तैयब अंसारी और उजमा के देवर आरिफ अंसारी को पता चली तो उन्होंने पीड़िता को पीटा और घर से निकाल दिया। तैयब और आरिफ ने धमकी दी कि अब उसका पति तलाक देगा। महिला के मुताबिक दोनों ने ये भी कहा कि अगर बीजेपी सरकार में हिम्मत है, तो वो तलाक रुकवाकर दिखाए। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित के पिता ताहिर अंसारी मजदूरी करते हैं। इस मामले में उलमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने ‘हिंदुस्तान’ से बात करते हुए कहा कि किसी को भी कोई वोट दे सकता है। इसे सियासी नजरिए से देखना गलत है। अगर ससुराल के लोग या शौहर तलाक की धमकी दे रहे हैं, तो ये गलत है। मौलाना शहाबुद्दीन का कहना है कि ससुराल वालों को उजमा से माफी माँगनी चाहिए। उन्होंने इसे शरीयत के खिलाफ बताया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -