झारखंड के साहिबगंज में पुलिस ने मानव तस्करी से जुड़े नसीम और मोमिन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोमिन के चंगुल से 2 नाबालिग बच्चियों को भी छुड़वाया है। आरोपित इन्हें दिल्ली ले जा रहा था। यह घटना 11 दिसंबर (शनिवार) की है।
#Sahibganj-मानव तस्करी पर नकेल ! तीनपहाड़ थाना पुलिस ने की कार्रवाई #ZeeBiharJharkhand #BiharNews #JharkhandNews #BiharNews #NewsBihar #Hindi pic.twitter.com/kDfkX7P1et
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) December 14, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना तीनपहाड़ थाना ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक इन बच्चियों से नौकर के रूप में काम करवाया जाना था। सूचना सही पाई गई। शनिवार शाम 7 बजे बस स्टैंड के पास आरोपित 2 बच्चियों के साथ दिखा। पुलिस को देखते ही मोमिन भागने लगा। लेकिन पुलिस के जवानों ने उसको दौड़ा कर पकड़ लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने अपने अब्बा का नाम नौशाद मोमिन बताया। वह बोरियो थाना अंतर्गत मोती पहाड़ी का रहने वाला है। आरोपित पर बाल श्रम एवं विनियम अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।