उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपित समाजवादी पार्टी के दबंग नेता नवाब सिंह यादव से जुड़ी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला पीड़िता की बुआ है और जिस वक्त नवाब यादव ने उसके साथ रेप किया, उस वक्त महिला वहाँ मौजूद थी। इसके बावजूद उसने अपने भतीजी की मदद नहीं की। बकौल पुलिस, पीड़िता की बुआ और नवाब के बीच पहले से ही शारीरिक संबंध थे।
पुलिस के अनुसार, घटना के दिन नवाब यादव ने महिला को फोन किया तो उसने बताया कि वह अपनी भतीजी के साथ लखनऊ में है। इसके बाद नवाब ने नाबालिग को भी अपने साथ लेकर उसके कॉलेज परिसर में आने को कहा था। कॉलेज परिसर में नवाब ने नाबालिग से रेप किया। पीड़िता के मेडिकल में इसकी पुष्टि हुई है। मेडिकल के आधार पर पुलिस ने इस केस में और धाराएँ जोड़ दी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 अगस्त 2024 की रात को हुए इस घटनाक्रम में अब कन्नौज पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी आरोपित बनाया है। आरोप है कि पीड़िता के साथ जब नवाब रेप कर रहा था, उस समय नाबालिग ने शोर मचाया था। हालाँकि, उसकी बुआ ने मदद नहीं की। बता दें कि पिछले कुछ समय से पीड़िता की बुआ फरार चल रही थी। 21 अगस्त की सुबह 5 बजे उसे गिरफ्तार किया गया है।
समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को बचाने के लिए पूरी समाजवादी पार्टी जुट गई है वह कितना बड़ा हैवान और बलात्कारी था
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) August 21, 2024
वह पुलिस अधीक्षक के मुंह से सुनिए
नवाब यादव ने बुआ को फोन किया, तो बुआ ने कहा मेरे साथ भतीजी है, बोला आज रात भतीजी को लेकर आओ।
फिर… pic.twitter.com/R3FehgWJ5d
पूछताछ में पीड़िता की बुआ ने बताया कि उसने नवाब यादव को अपनी भतीजी के साथ लखनऊ में होने की जानकारी दी थी। इसके बाद नवाब ने पीड़िता को अपने कॉलेज में लाने के लिए कहा था। पीड़िता की बुआ ने यह भी बताया कि वो और नवाब यादव पिछले 5-6 साल से एक-दूसरे के सम्पर्क में थे। इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध भी थे।
पुलिस की पूछताछ में लड़की की बुआ ने यह भी बताया कि लड़की के मेडिकल के दौरान नवाब यादव के भाई ने लालच दिया था कि यदि वह अपने बयान से पलट जाए और मेडिकल ना हो तो वह पैसे देगा।पीड़िता और उसकी बुआ से कहा गया कि वो इस मामले में किसी का नाम ना बताएँ, जिससे जाँच को भटकाया जा सके। नवाब के भाई ने कुछ अन्य लोगों का नाम लेने का भी दबाव बनाया था।
पुलिस का मानना है कि शुरू में नाबालिग की बुआ ने जाँच में सहयोग किया, लेकिन बाद में वो गुमराह करने लगी थी। पीड़िता के माता-पिता भी उसकी हरकतों को संदिग्ध बता रहे थे। इस बीच पीड़िता के माता-पिता ने बेटी के मेडिकल टेस्ट की अनुमति दे दी। मेडिकल में पीड़िता के साथ रेप की पुष्टि हुई है। अब इस केस में पुलिस ने रेप की धारा भी जोड़ दी है।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज के मुताबिक, हर पहलू की गहराई से जाँच की जा रही है। बता दें कि 11-12 अगस्त की रात में पीड़िता ने कॉल करके पुलिस से मदद माँगी थी। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने नवाब यादव को उसके कॉलेज से गिरफ्तार कर लिया था। स्थानीय लोगों द्वारा नवाब को समाजवादी पार्टी का नेेता बताया जा रहा है। हालाँकि, सपा ने पत्र जारी करके उसके सपा से जुड़े होने का खंडन किया है।