छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अबूझमाड़ के जंगलों में एसटीएफ और नारायणपुर डीआरजी की टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें 10 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। ये मुठभेड़ अभी जारी है। इस बीच, सुरक्षा बलों ने 2 महिला नक्सलियों समेत 9 शव बरामद कर लिए हैं। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं। बता दें कि 16 अप्रैल 2024 को कांकेर में 25 लाख के ईनामी समेत 29 नक्सली ढेर हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ में हुई है। बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि दोनों जिलों के सीमाई इलाके में स्थित अबूझमाड़ में स्पेशल टास्क फोर्स और डीआरजी नायारणपुर की टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। ये मुठभेड़ अभी तक जारी है। मुठभेड़ की जगह से कई नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं, जिसमें कम से कम 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। आजतक ने मारे गए नक्सलियों की संख्या 7 बताई है।
इस बीच, छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वर्दीधारी नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और राशन भी मिला है। हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं। उन्होंने 5-7 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही। वहीं, एएनआई ने बताया है कि इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 9 से अधिक है।
#UPDATE | The bodies of over nine Naxalites including women have been recovered: Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma https://t.co/CA07VwFADg
— ANI (@ANI) April 30, 2024
बता दें कि 16 अप्रैल 2024 को भी कांकेर में नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुँचा था। बीएसएफ ने स्पेशल ऑपरेशन में टॉप कमांडर समेत 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। उस मुठभेड़ में नक्सलियों का टॉप कमांडर और 25 लाख का ईनामी नक्सली शंकर राव भी ढेर हुआ था, तो महिला नक्सली कमांडर ललिता भी मारी गई थी।