झारखंड के दुमका में एक हफ्ते के भीतर दो नाबालिग लड़कियों की हुई हत्या ने सोरेन सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। इसी बीच खबर आई है कि जिले में हुई घटनाओं पर सोरेन सरकार, जाँच पड़ताल करने पहुँची NCPCR की टीम को पीड़ित परिवार से मिलने में सहयोग नहीं दे रही। ये जानकारी खुद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दी।
#Breaking| #NCPCR team has not been able to meet parents of the girl who died in #Dumka. The team is now going to meet her sister which is at different location. pic.twitter.com/6reNK9RAdl
— Mirror Now (@MirrorNow) September 5, 2022
NCPCR अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने अपने ट्वीट में लिखा, “दुमका में 2 मामलों की जाँच के लिए आया हूँ। झारखंड सरकार को पूर्व सूचित किया था कि अनुसूचित जनजाति की जिस बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया था,उसके परिवार से NCPCR की टीम मिलेगी।”
दुमका में दो मामलों की जाँच के लिए आया हूँ,झारखंड सरकार को पूर्व सूचित किया था कि अनुसूचित जनजाति की जिस बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया था,उसके परिवार से @NCPCR_ की टीम मिलेगी जिस पर स्थानीय कलेक्टर ने सहमति भी दी थी।
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) September 5, 2022
NCPCR अध्यक्ष कानूनगो के अनुसार, उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति स्थानीय कलेक्टर ने भी दी थी। लेकिन जैसे ही आज वो लड़की के घरवालों से मिलने गाँव गए तो पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें परिजनों को जीप में बैठाकर ले जाया गया है। प्रियंक कानूनगो लिखते हैं, “सरकार का यह रवैया बेहद असयोगात्मक व जाँच में रुकावट डालने वाला है।”
एवं उनके घर जाने का कार्यक्रम तय कर प्रशासन ने सूचना दी थी।
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) September 5, 2022
परंतु यहाँ उनके गांव आने पर घर पर माता पिता नहीं मिले पड़ोसियों ने बताया कि हमारे आने के पहले माता पिता को एक जीप में बैठाकर कोई ले गया है।
सरकार का ये रवैया बेहद असहयोगात्मक व जाँच में रुकावट डालने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब NCPCR की टीम लड़की की बहन से मुलाकात करेगी जो कि उस जगह से थोड़ी दूर रहती है।
#Breaking| #NCPCR team has not been able to meet parents of the girl who died in #Dumka. The team is now going to meet her sister which is at different location. pic.twitter.com/6reNK9RAdl
— Mirror Now (@MirrorNow) September 5, 2022
बता दें कि झारखंड में बीते दिनों दो लड़कियों की हत्या की घटना सामने आई थी। एक हिंदू लड़की को जलाकर शाहरुख ने मारा था। दूसरी लड़की एसटी समुदाय की थी जिसका बलात्कार अरमान अंसारी ने किया था और हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटका दिया था।
दुमका में अब अरमान अंसारी ने 14 साल की नाबालिग को बनाया हवस का शिकार: बलात्कार के बाद की हत्या, शव को पेड़ पर लटकाया#Jharkhand #Rape #Murderhttps://t.co/L6l8cp66oj
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) September 3, 2022
इस संबंध में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, “दुमका से यह खबर खून खौला देने वाली है। आरोप है कि इस आदिवासी युवती को अरमान अंसारी नाम के युवक ने बलात्कार के बाद हत्या कर पेड़ पर लटका दिया है? अरमान की गिरफ़्तारी हो गई है। और कितनी युवतियाँ ऐसे दरिंदों का शिकार होगी झारखंड में?”