Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजसिंघु बॉर्डर से नहीं हटेंगे निहंग, कहा- बेअदबी हुई तो अपने तरीके से कार्रवाई...

सिंघु बॉर्डर से नहीं हटेंगे निहंग, कहा- बेअदबी हुई तो अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे: दलित लखबीर को काट कर टॉंग दिया था

15 अक्टूबर 2021 को सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह नाम के दलित युवक को बेरहमी से मार डाला गया था। इस घटना में बाबा अमन सिंह दल के निहंग समूह का नाम आया था।

सिंघु-कुंडली बॉर्डर पर दलित लखबीर सिंह की निर्मम हत्या के बाद से कथित किसान आंदोलन में निहंगों की मौजूदगी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच निहंगों ने ऐलान किया है कि वे बॉर्डर से नहीं हटेंगे। साथ ही कहा है कि बेअदबी के मामले में वे अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह ऐलान बुधवार (27 अक्टूबर 2021) को निहंग जत्थेबंदियों की बैठक के बाद किया गया।

निहंगों ने धार्मिक एकत्रता बैठक कुंडली बॉर्डर पर की। पंजाब के कई धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग इसमें शामिल हुए। बैठक के बाद दावा किया गया कि 80 फीसदी लोग निहंगों के डटे रहने के पक्ष में हैं। बताया गया है कि 17 अक्टूबर के बाद से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से इस पर रायशुमारी चल रही थी। रिपोर्ट के अनुसार बैठक में कहा गया कि कृषि कानूनों के रद्द होने तक निहंग पीछे नहीं हटेंगे। यदि निहंग नहीं होते तो कब का किसान संगठनों के स्टेज पर कब्जा हो गया होता। उनके ही कारण कोई किसानों को नहीं हटा रहा। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार बाबा अमन सिंह दल के बाबा राजा राम ने कहा कि वे अब अलग-अलग जत्थे बनाएँगे। ये जत्थे पंजाब के विभिन्न हिस्सों में जाकर गुरुद्वारा साहिब की व्यवस्थाओं को चेक करेंगे। यदि उन्हें कहीं भी बेअदबी जैसा कुछ मिला तो वो खुद से एक्शन लेंगे।

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर 2021 को सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह नाम के दलित युवक को बेरहमी से मार डाला गया था। इस घटना में बाबा अमन सिंह दल के निहंग समूह का नाम आया था। इसके बाद 21 अक्टूबर 2021 (गुरुवार) को फ्री में मुर्गा न देने के कारण दलित युवक मनोज पासवान को भी इसी समूह ने पीटा था।

इन घटनाओं से किसान नेताओं ने खुद को अलग कर लिया था। इस बीच में बयान भी जारी किए गए थे कि निहंगों का किसानों से कोई वास्ता नहीं है। निहंगों के अन्य गुट ने भी खुद को बाबा अमन सिंह के समूह से पूरी तरह से अलग करने का ऐलान किया था। राकेश टिकैत ने तो इन घटनाओं के पीछे किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश तक की आशंका जताई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -