उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद राजस्थान पुलिस की लापरवाही की भारी आलोचना हो रही है, वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस बेहद सतर्क और मुस्तैद नजर आ रही है। उदयपुर घटना का सोशल मीडिया पर समर्थन करने नोएडा पुलिस ने गुरुवार (30 जून 2022) को आसिफ खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, उदयपुर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो प छपरौली गाँव के निवासी आसिफ खान ने लाइक और कमेंट किया और लिखा कि ‘बहुत अच्छा किया मेरे भाई।’ इस कमेंट को जब गाँव के लोगों ने देखा तो इसी शिकायत एक्सप्रेस-वे थाने में की।
नोएडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसिफ खान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। उस पर धारा 505(2) (विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घॄणा या वैमनस्य की भावना पैदा करने के आशय से असत्य कथन, जनश्रुति आदि परिचालित करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस ने ट्विटर पर भी दी है।
उदयपुर (राजस्थान) की घटना के फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियों पर लाइक व समर्थन कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से प्रयोग में लिया गया मोबाइल फोन बरामद।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 30, 2022
थाना एक्सप्रेस-वे ! pic.twitter.com/76s7KUKZ8g
आसिफ खान मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और उसके अब्बू का नाम यूसुफ खान है। वे दोनों पिछले 25 सालों से छपरौली गाँव में रह रहे हैं। थाना प्रभारी सुधीर कुमार के अनुसार, आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
नोएडा जोन के Additional CP रणविजय सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे में छपरौली गाँव के ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित सूचना दी थी। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर उदयपुर की घटना का वीडियो वायरल हो रहा था, इसी पर आरोपित ने आपत्तिजनक कमेंट की थी।
बता देें कि उदयपुर घटना को लेकर किसी तरह की कानून-व्यवस्था ना बिगड़े, इसको लेकर यूपी पुलिस बेहद सतर्क है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) डीएस चौहान ने कहा था कि प्रदेश में पुलिस चौकसी बढ़ाई गई है। ऐसे में कोई भी अगर सोशल मीडिया पर फर्जी खबर, अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर लाइक, कमेंट या शेयर करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।