मध्य प्रदेश के रीवा में नुपुर शर्मा के समर्थक पर जानलेवा हमले की घटना प्रकाश में आई है। खबर के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश तिवारी के ऊपर उनके ही दोस्त के भाई सुलेमान ने हमला किया। तिवारी की गलती इतनी थी कि वो सोशल मीडिया पर हिंदूवादी पोस्ट करते थे और नुपूर के समर्थन वाले पोस्ट पर कमेंट करते थे। इसके अलावा उनका भाई भी आरएसएस से जुड़ा हुआ था।
एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले मुकेश तिवारी बताते हैं कि वह हर रोज की तरह शनिवार को घर से ऑफिस जाने के लिए निकले। लेकिन तभी उनके दोस्त के भाई मोहम्मद सुलेमान ने उन्हें कॉल करके कहा कि उसे कोई जरूरी बात करनी है। जब वह बताई हुई जगह पर गए तो वहाँ सुलेमान ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
MP News: रीवा में नुपुर शर्मा के समर्थक पर हमला, ऑफिस जाते समय बात करने के बहाने बुलाकर डंडे से पीटा#NupurSharma #MadhyaPradesh @ChouhanShivrajhttps://t.co/AbwWjzgRBd
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) July 24, 2022
तिवारी ने कहा कि वह सुलेमान को जानते थे इसलिए उसके बुलाने पर उसके घर गए। सुलेमान ने पहले कुर्सी पर बैठाया और बाद में डंडे से मारना शुरू कर दिया। मारते-मारते उनसे बार-बार गाली-गलौच हुई। साथ ही पूछा गया कि क्या वो दोबारा ऐसे पोस्ट करेंगे।
मुकेश के साथ हुई मारपीट के कारण उन्हें घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस एफआईआर दर्ज करके मामले की जाँच में जुटी है। पुलिस को बताया गया कि शनिवार को जब मुकेश घर से ऑफिस जाने के लिए बैकुंठपुर पहुँचे, उसके बाद ही उन्हें सुलेमान का फोन आया और ये सब घटना घटी।
मुकेश के भाई आशीष ने भी मीडिया को बताया कि वह आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और धर्म समर्थित पोस्ट अक्सर सोशल मीडिया पर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भी नुपूर शर्मा का समर्थन किया था, जिसके बाद उनके भाई पर हमला हुआ। मुकेश से उनका बैग, पैसा और मोबाइल तक छीन लिए गए।
बता दें कि इससे पहले नूपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण बजरंग दल के एक नेता पर जानलेवा हमले का मामला मध्य प्रदेश से ही सामने आया था। घटना आगर-मालवा जिले की थी। आगर के उज्जैन रोड पर 20 जुलाई 2022 को 26 साल के आयुष को घेरकर धारदार हथियारों से हमला किया गया था, जिसके बाद उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।