Saturday, November 2, 2024
Homeदेश-समाज'और करेगा पोस्ट…' : नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर मुकेश तिवारी पर सुलेमान...

‘और करेगा पोस्ट…’ : नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर मुकेश तिवारी पर सुलेमान ने किया जानलेवा हमला, घर बुलाकर लाठी-डंडे से पीटा

तिवारी ने कहा कि वह सुलेमान को जानते थे इसलिए उसके बुलाने पर उसके घर गए। सुलेमान ने पहले कुर्सी पर बैठाया और बाद में डंडे से मारना शुरू कर दिया। मारते-मारते उनसे बार-बार गाली-गलौच हुई। साथ ही पूछा गया कि क्या वो दोबारा ऐसे पोस्ट करेंगे।

मध्य प्रदेश के रीवा में नुपुर शर्मा के समर्थक पर जानलेवा हमले की घटना प्रकाश में आई है। खबर के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश तिवारी के ऊपर उनके ही दोस्त के भाई सुलेमान ने हमला किया। तिवारी की गलती इतनी थी कि वो सोशल मीडिया पर हिंदूवादी पोस्ट करते थे और नुपूर के समर्थन वाले पोस्ट पर कमेंट करते थे। इसके अलावा उनका भाई भी आरएसएस से जुड़ा हुआ था।

एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले मुकेश तिवारी बताते हैं कि वह हर रोज की तरह शनिवार को घर से ऑफिस जाने के लिए निकले। लेकिन तभी उनके दोस्त के भाई मोहम्मद सुलेमान ने उन्हें कॉल करके कहा कि उसे कोई जरूरी बात करनी है। जब वह बताई हुई जगह पर गए तो वहाँ सुलेमान ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

तिवारी ने कहा कि वह सुलेमान को जानते थे इसलिए उसके बुलाने पर उसके घर गए। सुलेमान ने पहले कुर्सी पर बैठाया और बाद में डंडे से मारना शुरू कर दिया। मारते-मारते उनसे बार-बार गाली-गलौच हुई। साथ ही पूछा गया कि क्या वो दोबारा ऐसे पोस्ट करेंगे।

मुकेश के साथ हुई मारपीट के कारण उन्हें घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस एफआईआर दर्ज करके मामले की जाँच में जुटी है। पुलिस को बताया गया कि शनिवार को जब मुकेश घर से ऑफिस जाने के लिए बैकुंठपुर पहुँचे, उसके बाद ही उन्हें सुलेमान का फोन आया और ये सब घटना घटी।

मुकेश के भाई आशीष ने भी मीडिया को बताया कि वह आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और धर्म समर्थित पोस्ट अक्सर सोशल मीडिया पर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भी नुपूर शर्मा का समर्थन किया था, जिसके बाद उनके भाई पर हमला हुआ। मुकेश से उनका बैग, पैसा और मोबाइल तक छीन लिए गए।

बता दें कि इससे पहले नूपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण बजरंग दल के एक नेता पर जानलेवा हमले का मामला मध्य प्रदेश से ही सामने आया था। घटना आगर-मालवा जिले की थी। आगर के उज्जैन रोड पर 20 जुलाई 2022 को 26 साल के आयुष को घेरकर धारदार हथियारों से हमला किया गया था, जिसके बाद उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कर्नाटक में ASI की संपत्ति के भी पीछे पड़ा वक्फ बोर्ड, 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर दावा: RTI से खुलासा, पहले किसानों की 1500 एकड़...

कॉन्ग्रेस-शासित कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने राज्य के 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर अपना दावा किया है, जिनमें से 43 स्मारक पहले ही उनके कब्जे में आ चुके हैं।

शाइना एनसी को ‘इम्पोर्टेड माल’ बोल फँसे उद्धव गुट के नेता, FIR के बाद अरविंद सावंत ने माँगी माफी: संजय राउत ने पूछा- आखिर...

अरविंद सावंत ने बीजेपी की नेता शाइना एनसी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें "इम्पोर्टेड माल" कहा, जो अब महायुति की ओर से मुम्बादेवी सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -