उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao, Uttar Pradesh) में एक निजी अस्पताल में 18 वर्षीया नर्स के साथ नौकरी के पहले ही दिन गैंगरेप करने के बाद हत्या का मामला झूठा निकला है। नर्स का शव शनिवार (30 अप्रैल 2022) को अस्पताल की छत से लटका हुआ मिला। इस मामले में जहाँ मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। वहीं आज (1 मई, 2022) मामले में खुलासा करते हुए उन्नाव के एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने रेप और हत्या से इनकार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने मौत का कारण हैंगिंग अर्थात लटकना बताया।
बता दें कि घटना जिले के बांगरमऊ कोतवाली के दुल्लापुरवा गाँव की है। यहाँ हरदोई-उन्नाव मार्ग पर पाँच दिन पहले यानी 25 अप्रैल को न्यू जीवन अस्पताल नाम से एक निजी हॉस्पिटल खोला गया था। इस अस्पताल में आसीवन थाने के एक गाँव की युवती ने नर्स के रूप में शुक्रवार (29 अप्रैल 2022) को काम शुरू किया था। इसके पहले वह सफीपुर के एक अस्पताल में वह लगभग डेढ़ साल से नर्स के रूप में काम कर रही थी।
Uttar Pradesh | Body of a nurse, who had joined New Jeevan Hospital in Unnao on Friday (29th April), was found hanging at the hospital premises. Her family alleges rape & murder. FIR registered against 3 people, investigation underway. pic.twitter.com/uJ8R5Y7EJ9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 30, 2022
शुक्रवार को युवती की नौकरी का पहला दिन था। बताया जा रहा है कि उस दिन रात होने पर अस्पताल के संचालक नूर आलम ने युवती को अस्पताल में ही रुकने के लिए कहा। इसके बाद शुरूआती दौर में रात में नूर आलम सहित तीन लोगों द्वारा उसके साथ रेप करने की खबर सामने आई थी। कहा जा रहा था कि रेप करने के बाद आरोपितों ने नर्स के गले में रस्सी बाँधकर छत से नीचे लटका दिया। जिसे अब पुलिस ने ख़ारिज करते हुए मौत का कारण छत से लटकना बताया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप या गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि अगले दिन युवती की छत से लटकी लाश को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को नीचे उतारा। युवती के मुँह पर मास्क लगा था और उसके हाथ में एक रुमाल था। युवती अस्पताल के पास में ही किराए का कमरा लेकर रहती थी।
इस मामले में लड़की के परिजनों ने अस्पताल के संचालक नूर आलम और चांद आलम सहित तीन लोगों के खिलाफ रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्नाव के ASP शशि शेखर सिंह ने बताया था कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गैंगरेप के आरोपों को नकार दिया गया है।
नोट: यह खबर उन्नाव पुलिस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अपडेट के आधार पर नई सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए अपडेट की गई है।