गाजियाबाद में एक हिन्दू लड़की अचानक से नमाज पढ़ने लगी और मानव बम बनने की तैयारियों में जुट गई, लेकिन उसके पिता ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी जिसके बाद इस्लामी धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ। खेड़ा की रहने वाली इस लड़की ने इस्लाम कबूल कर लिया था और परिवार को भी इस्लाम कबूलने के लिए बोल रही थी। इस मामले में राहुल अग्रवाल (अब राहिल), मोहम्मद अब्दुल्ला (पहले सौरभ खुराना) और मुशीर सैफी शामिल हैं।
दरअसल, राहुल नोएडा की एक कंपनी में उक्त लड़की के साथ काम करता था। इसी दौरान उसने लड़की से नजदीकियाँ बढ़ाईं और उससे इस्लाम कबूल करवा दिया। खुद राहुल 2017 में मुस्लिम बन गया था और उसका नाम राहिल हो गया था। उसकी पत्नी अब्दुल्ला की साली है। उसने मोबाइल पर ही हिन्दू लड़की से निकाह कर लिया था, जिसमें कॉन्फ्रेंस पर मस्जिद से एक मौलवी और गवाह भी मौजूद थे। राहिल के मोबाइल फोन में लड़की के आपत्तिजनक वीडियोज भी मिले हैं।
राहिल खेड़ा की इस हिन्दू लड़की के अलावा अपने साथ काम करने वाली एक अन्य लड़की को भी धर्मांतरण के लिए फँसाने में लगा हुआ था। एक मैसेज में लिखा हुआ है, “हाँ यार, सब भूल गया मैं। सबसे दूर, नकली चीजों से, अल्लाह का डर और बढ़ गया, अब और पाक रहूँगा इंशाअल्लाह, तू भी तौबा कर ले।” मुशीर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था, साथ ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। नेपाल-कर्नाटक समेत कई इलाकों के लोगों का धर्मांतरण कराए जाने की बात पता चली है।
#Ghaziabad
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 8, 2023
गाजियाबाद में धर्मांतरण गिरोह की नई 'टूलकिट'
धर्मांतरण के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा
प्रेम जाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन #lovejihaad #ReligiousConversion @Akanksha_rjt pic.twitter.com/PvGXYI9dPb
राहिल भी मुशीर के पास ट्यूशन पढ़ चुका था। खेड़ा की उक्त लड़की भी परिवार के साथ जन्नत जाने की बातें करती थी। इस्लामी धर्मांतरण के इस नेटवर्क में देवबंद मदरसे के छात्र, कोचिंग संस्थान संचालक और प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी शामिल हैं। ये लोग अब तक 7 लोगों का धर्मांतरण करा चुके थे। राहिल भी संगम विहार में मुशीर से ट्यूशन पढ़ने समय ही भड़काया गया था। आरोपितों के बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं। 650 पन्नों के संदिग्ध व्हाट्सएप्प चैट मिले हैं।