Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजजो हिन्दू लड़की बनने जा रही थी मानव बम, राहिल की फोन में मिले...

जो हिन्दू लड़की बनने जा रही थी मानव बम, राहिल की फोन में मिले उसके अश्लील वीडियो: देवबंद के मदरसों से कनेक्शन, 650 पन्नों की व्हाट्सएप्प चैट

ये लोग अब तक 7 लोगों का धर्मांतरण करा चुके थे। राहिल भी संगम विहार में मुशीर से ट्यूशन पढ़ने समय ही भड़काया गया था।

गाजियाबाद में एक हिन्दू लड़की अचानक से नमाज पढ़ने लगी और मानव बम बनने की तैयारियों में जुट गई, लेकिन उसके पिता ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी जिसके बाद इस्लामी धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ। खेड़ा की रहने वाली इस लड़की ने इस्लाम कबूल कर लिया था और परिवार को भी इस्लाम कबूलने के लिए बोल रही थी। इस मामले में राहुल अग्रवाल (अब राहिल), मोहम्मद अब्दुल्ला (पहले सौरभ खुराना) और मुशीर सैफी शामिल हैं।

दरअसल, राहुल नोएडा की एक कंपनी में उक्त लड़की के साथ काम करता था। इसी दौरान उसने लड़की से नजदीकियाँ बढ़ाईं और उससे इस्लाम कबूल करवा दिया। खुद राहुल 2017 में मुस्लिम बन गया था और उसका नाम राहिल हो गया था। उसकी पत्नी अब्दुल्ला की साली है। उसने मोबाइल पर ही हिन्दू लड़की से निकाह कर लिया था, जिसमें कॉन्फ्रेंस पर मस्जिद से एक मौलवी और गवाह भी मौजूद थे। राहिल के मोबाइल फोन में लड़की के आपत्तिजनक वीडियोज भी मिले हैं।

राहिल खेड़ा की इस हिन्दू लड़की के अलावा अपने साथ काम करने वाली एक अन्य लड़की को भी धर्मांतरण के लिए फँसाने में लगा हुआ था। एक मैसेज में लिखा हुआ है, “हाँ यार, सब भूल गया मैं। सबसे दूर, नकली चीजों से, अल्लाह का डर और बढ़ गया, अब और पाक रहूँगा इंशाअल्लाह, तू भी तौबा कर ले।” मुशीर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था, साथ ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। नेपाल-कर्नाटक समेत कई इलाकों के लोगों का धर्मांतरण कराए जाने की बात पता चली है।

राहिल भी मुशीर के पास ट्यूशन पढ़ चुका था। खेड़ा की उक्त लड़की भी परिवार के साथ जन्नत जाने की बातें करती थी। इस्लामी धर्मांतरण के इस नेटवर्क में देवबंद मदरसे के छात्र, कोचिंग संस्थान संचालक और प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी शामिल हैं। ये लोग अब तक 7 लोगों का धर्मांतरण करा चुके थे। राहिल भी संगम विहार में मुशीर से ट्यूशन पढ़ने समय ही भड़काया गया था। आरोपितों के बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं। 650 पन्नों के संदिग्ध व्हाट्सएप्प चैट मिले हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को दी चिट… 500 जनजातीय लोगों पर बरसने लगी गोलियाँ: जब जंगल बचाने को बलिदान हो गईं टुरिया की...

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को चिट दी जिसमें लिखा था- टीच देम लेसन। इसके बाद जंगल बचाने को जुटे 500 जनजातीय लोगों पर फायरिंग शुरू हो गई।

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -