हिंदू युवती के अपहरण के प्रयास के आरोप में ओडिशा-बंगाल बॉर्डर से एक साबिर अली नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवती ओडिशा के गंजम (Ganjam) जिले की रहने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने साबिर को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अधिकारियों की मदद से 31 अक्टूबर को पकड़ा था।
साबिर बंगाल के मुर्शिदाबाद का निवासी है। इस पर आरोप है कि यह लड़की को बहला-फुसला कर गंजम जिले से दुबई भेजने की फिराक में था। हालाँकि जजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर साबिर अली और लड़की को आरपीएफ अधिकारियों व बजरंग कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से पकड़ने में सफलता मिली।
लड़की के परिजनों ने कथित तौर पर अपनी शिकायत में युवक पर आरोप लगाया कि साबिर ने उनकी लड़की को झूठी बातें और लालच देकर फँसाया। स्थानीय रिपोर्ट्स में साबिर को गंजम के एक गाँव में शिल्पकारी का काम करने वाला बताया गया है जो कोरोना वायरस की महामारी के कारण दुबई से लौटा था। लेकिन, शुक्रवार (अक्टूबर 30, 2020) को वह लड़की को कार में बैठाकर अपने साथ भुवनेश्वर ले जा रहा था। लड़की की पहचान छिपाने के लिए उसने उसे बुर्का भी पहनवा दिया।
#Flash #MASS_RETWEET#BajrangDal Odisha Team saves Hindu girl from getting abducted to Murshidabad, West Bengal,by a Lovejehadi
— Defence360 (@Defence_360) November 1, 2020
Great job Lambodar bhai & Debasis bhai for the big Operation.#LoveJihad Thread pic.twitter.com/A3zkmZtC0w
साबिर अली लड़की को बुर्का पहनकर पुरी-हावड़ा ट्रेन में बैठाकर भुवनेश्वर से कोलकाता ले जाना चाहता था। मगर, इसी बीच लड़की के परिजनों ने गंजम पुलिस को संपर्क किया। इसके बाद स्थानीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मदद से आरपीएफ व पुलिस ने दोनों को जजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। लड़की को बरामद करके उसके परिवार के पास भेज दिया गया है। वहीं साबिर हिरासत में है।
Sabbir is a professional in such activities and he does Fake Identity & human trafficking as a profession by luring Hindu girls & later sell them in Dubai.His original name got revealed when Bajrang dal karyakartas & Police asked his Identity & he reluctantly showed his passport. pic.twitter.com/fFhlFbR44T
— Defence360 (@Defence_360) November 1, 2020
लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया था कि साबिर लड़की को कोलकाता से दुबई ले जाने वाला था। इसीलिए पुलिस ने साबिर का पासपोर्ट और दुबई वीजा भी जब्त किया है। ‘ऑर्गनाइजर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साबिर शादीशुदा है और पहले भी लड़कियों को फँसाने का काम इसी तरह कर चुका है। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी इसमें लव जिहाद का आरोप लगाते हुए दावा कर रहे हैं कि साबिर पहले भी ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।