ओडिशा पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) ने शुक्रवार (15 दिसंबर 2023) को कश्मीर के एक वॉन्टेड अपराधी सैयद ईशान बुखारी को जाजपुर से गिरफ्तार कर लिया। बुखारी के पास से पुलिस ने कई संदिग्ध कागजात बरामद किए हैं। खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का डॉक्टर बताने वाले आरोपित का कनेक्शन पाकिस्तान के अलावा देश के कई चरमपंथी संगठनों से बताया जा रहा है। ईशान बुखारी द्वारा कई लड़कियों को धोखा देकर निकाह करने की भी जानकारी सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा STF को जाजपुर जिले में किसी संदिग्ध के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर STF की टीम ने शुक्रवार को जाजपुर जिले की पुलिस के साथ मिलकर नेउलपुर गाँव में दबिश दी। यहाँ टीम को 37 साल का एक संदिग्ध मिला, जिसने अपना नाम सैयद ईशान बुखारी बताया। उसकी तलाशी लेने पर कई संदिग्ध कागजात बरामद किए गए हैं।
उसके पास से विभिन्न प्रकार के कई पहचान पत्र, हस्ताक्षर वाले कोरे कागज/बॉन्ड/एफिडेविट, ब्लैंक चेक, चेकबुक, आधार कार्ड, ATM कार्ड, विजिटिंग कार्ड के अलावा कुछ प्रमाण पत्र और संदिग्ध कागजात बरामद हुए हैं। बरामद किए गए प्रमाण पत्रों में विभिन्न संस्थानों के मेडिकल की फर्जी डिग्रियाँ भी बताई जा रही हैं।
STF के DIG जयनारायण पंकज के मुताबिक, बरामद कागजातों को जब्त करके जाँच करवाई जा रही है। इन कागजातों की तादाद 100 से अधिक है। पुलिस की पड़ताल में पकड़ा गया ईशान बुखारी मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का निवासी निकला। उसका घर हांडवाडा के पास पीर मोहल्ले में है। उसके खिलाफ कश्मीर पुलिस ने फ्रॉड और जालसाजी का केस दर्ज कर रखा है, जिसमें उसकी तलाश थी।
बुखारी साल 2018 से ही ओडिशा में रह रहा था। उसने जाजपुर में खुद को न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉक्टर बता रखा था। जाँच के दौरान यह भी सामने आया कि ईशान खुद को कभी सेना का तो कभी प्रधानमंत्री कार्यालय का डॉक्टर भी बताता था। कई बार उसने खुद को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) के एक सीनियर अधिकारी का करीबी भी बताया था।
सैयद ईशान बुखारी का केरल से भी कनेक्शन सामने आया है। वह केरल के एक संदिग्ध व्यक्ति से फोन के जरिए जुड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि आरोपित के आतंकी संगठनों से जुड़ाव के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस मामले में अब ओडिशा STF कश्मीर पुलिस और NIA के सम्पर्क में है।
#WATCH | Bhubaneswar: Inspector General STF Odisha, JP Pankaj says, "Special Task Force Odisha had received information that a suspicious man has been living here & his activities were suspicious. Our team raided with independent witnesses. We received more than 100 forged… pic.twitter.com/UveP344dcz
— ANI (@ANI) December 16, 2023
पूछताछ में यह भी पता चला है कि बुखारी रंगीन मिजाज का शख्स है। उसने अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, कैनेडियन हेल्थ सर्विस, वैलोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज आदि से डॉक्टरी की डिग्री एवं सर्टिफिकेट दिखाकर लगभग 6 से 7 लड़कियों को फँसाकर उनसे निकाह कर रखा है। इसके अलावा, भी वह सोशल मीडिया पर कई लड़कियों के साथ रोमांटिक रिलेशन में जुड़़ा हुआ है। ये लड़कियाँ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों की बताई जा रही हैं।
पुलिस ईशान बुखारी के मामले को हर एंगल से पड़ताल कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि इस आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि गिरफ्तार ईशान बुखारी पाकिस्तान का जासूस हो। ईशान का मोबाइल भी जब्त कर के फोरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया गया है।