आज पटियाला में निहंगों के हमले में बुरी तरह घायल हुए पंजाब पुलिस में एएसआई हरजीत सिंह के कटे हाथ को चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दोबारा से जोड़ दिया है। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने साढ़े सात घंटे तक चले इस ऑपरेशन के दौरान अनथक परिश्रम कर असम्भव को सम्भव कर देने वाले पीजीआई के डॉक्टरों की टीम को सेल्यूट किया है। डीजीपी ने बताया है कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल हुआ है।
My heartfelt thanks to Director PGI & the team of doctors & paramedics who were on their feet all day. Punjab Police salutes them all!
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 12, 2020
Dr #JagatRam #director of #PGIMER@CMOPb @PunjabGovtIndia
सफल ऑपरेशन के बाद पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने भी पीजीआई के डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया। पटियाला के एसएसपी ने बताया – “आज सुबह पटियाला में पुलिस पर निहंगों ने हमला कर दिया था जिसमें से एक निहंग ने तलवार से हमला कर एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था। जिसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने साढ़े सात घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद हाथ को जोड़ दिया है।”
यह भी पढ़ें: पंजाब में ASI का हाथ काटने का मामला: अब तक 9 गिरफ्तार, गन और पेट्रोल बम भी मिले
After 7.5 hours long surgery, PGI doctors have “successfully” repaired the amputated hand of the 50 year old police official. “The hand is viable, warm with good circulation,” said doctors after “technically very complex” and “challenging” surgery.
— Tanbir Dhaliwal (@tanbirdhaliwal) April 12, 2020
Kudos to PGI docs ! https://t.co/VFEOxBiBwF
जिला एसएसपी ने यह भी जानकारी दी कि घायल एएसआई अभी ठीक स्थिति में है और अगले 5 दिनों में उसकी सेहत का पूरा ब्यौरा मिल सकेगा। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी पंजाब के डीजीपी ने पीजीआई चंडीगढ़ को एडवांस में ही दे दी थी अतः वहाँ ट्रामा सेंटर में इमर्जेंसी टीम पहले से सक्रिय हो चुकी थी।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पीजीआई चंडीगढ़ पहुँचते ही डॉक्टरों की टीम ने पहले हाथ पूरी तरह से निरीक्षण किया उसके बाद उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के मुख्य ऑपरेशन थियेटर में सुबह करीब 10 बजे हाथ को जोड़ने का काम शुरू हुआ। शाम 5 बजे तक चले इस ऑपरेशन में डॉक्टरों की टीम ने हाथ की एक एक नस को सतर्कतापूर्वक बाकी शरीर से जोड़ा। कहने की जरूरत नहीं कि यह कितनी जटिल सर्जरी थी। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि जोड़ा गया हाथ पूरा सहयोग कर रहा है और जल्दी ही कुछ दिनों में पहले की तरह काम करने लगेगा।
इस घटना के बारे में पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया था कि निहंग सिखों का एक समूह गाड़ी में सवार होकर सब्जी मंडी पहुँचा। जब उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने सब्जी मंडी स्टॉफ के साथ झगड़ा किया। और उसके बाद बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की। पुलिस ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इससे गुस्साए निहंगों ने तलवार लेकर पुलिस पर हमला कर दिया।
एसएसपी ने यह भी बताया था कि हमले के बाद ये लोग भाग कर बलबेरा के पास एक गुरुद्वारे में छिप गए। पुलिस ने उनका पीछा किया। गुरुद्वारे से आरोपितों ने कथित तौर पर फायरिंग भी की और पुलिसवालों को वहाँ से चले जाने के लिए कहा गया। इस मामले में अब तक पुलिस ने एक्शन लेते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।