Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजपंजाब में ASI का हाथ काटने का मामला: अब तक 9 गिरफ्तार, गन और...

पंजाब में ASI का हाथ काटने का मामला: अब तक 9 गिरफ्तार, गन और पेट्रोल बम भी मिले

कर्फ्यू पास मॉंगे जाने पर निहंग सिखों के एक समूह ने पटियाला सब्जी मंडी स्टाफ के साथ झगड़ा किया। बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की। पुलिस ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इससे गुस्साए निहंगों ने तलवार लेकर पुलिस पर हमला कर दिया। हमले के बाद ये लोग भाग कर बलबेरा के पास एक गुरुद्वारे में छिप गए।

पंजाब के पटियाला में रविवार (अप्रैल 12, 2020) सुबह लॉकडाउन का उल्लंघन करने के चलते रोके जाने पर निहंग सिखों के एक समूह ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए। साथ ही एम सहायक उप निरीक्षक (ASI) का हाथ कट गया है। हमला तलवार से किया गया था। 

मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह ने बताया कि इनके पास से हथियार, बंदूक और पेट्रोल बम बरामद किये गए हैं।

मामले की जाँच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा है, “नाका ड्यूटी पर पुलिस पर आज हमला किया गया। इसमें एक ASI का हाथ कट गया और 6 घायल हो गए। पुलिस ने अपराधियों को हिरासत में ले लिया है। मैंने पंजाब पुलिस को निर्देश दिया है कि जो भी कानून तोड़े उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।”

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है, “मुझे पंजाब पुलिस पर गर्व है, SI बिककार सिंह स्थिति को सँभाले हुए हैं। एएसआई हरजीत सिंह की पीजीआई-चंडीगढ़ में प्लास्टिक सर्जरी की जा रही है, हम उनके सफल सर्जरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”

वहीं पंजाब के वरिष्ठ अधिवक्ता (एडवोकेट) एचएस फूलका ने आरोपितों को कड़ी सजा देने की माँग की है। फूलका ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने पंजाब के डीजीपी से अनुरोध किया है कि 2 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल की जाए। 10 दिनों के भीतर ट्रायल पूरा किया जाए। आरोपित को आजीवन कारावास दिया जाना चाहिए। इससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा।”

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया था कि निहंग सिखों का एक समूह गाड़ी में सवार होकर सब्जी मंडी पहुँचा। जब उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने सब्जी मंडी स्टाफ के साथ झगड़ा किया। बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की। पुलिस ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इससे गुस्साए निहंगों ने तलवार लेकर पुलिस पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमले के बाद ये लोग भाग कर बलबेरा के पास एक गुरुद्वारे में छिप गए। पुलिस ने उनका पीछा किया। गुरुद्वारे से आरोपितों ने कथित तौर पर फायरिंग भी की और पुलिसवालों को वहाँ से चले जाने के लिए कहा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘राहुल गाँधी के स्टाफ पास पत्रकार का फोन छीनने का अधिकार नहीं’: इंडिया टुडे के रोहित शर्मा से बदसलूकी पर अमेरिकी प्रेस क्लब सख्त,...

अमेरिका में राहुल गाँधी के कार्यक्रम से पहले इंडिया टुडे के पत्रकार रोहित शर्मा के साथ हुई मारपीट पर NPC ने पर एक बयान जारी किया है।

जहाँ करेंगे PM मोदी भारतीयों को संबोधित, वहाँ से 27km दूर हिंदू मंदिर पर हमला: कनाडा की तरह अमेरिका में भी खालिस्तानियों का हाथ?

न्यूयॉर्क के BAPS स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया। कनाडा में मंदिर पर हमला भी और भारतीयों को देश छोड़ने की धमकी भी दी खालिस्तानियों ने।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -