प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुँच गए हैं। प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में मौजूद हैं। वे मंदिर परिसर के पास बने हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरे। इसके बाद वह मंदिर की तरफ बढ़ गए। प्रधानमंत्री ने हेलिकॉप्टर से अयोध्या का एक वीडियो भी जारी किया।
प्रधानमंत्री मोदी 12:05 बजे से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस पूजा में यजमान की भूमिका में रहेंगे। इससे पहले कुछ समय प्रधानमंत्री के लिए रिजर्व रखा गया है।
#WATCH | Aerial visuals of Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya ahead of the Pran Pratishtha ceremony. pic.twitter.com/ZQClwph8MG
— ANI (@ANI) January 22, 2024
आज 12:55 बजे मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हो जाएगी और मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए तैयार हो जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी यहाँ से निकल जाएँगे और 1 बजे यहाँ बने एक सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल पर जाएँगे। यहाँ वह सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान वे राम मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों से मिलेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लगभग 2 बजे अयोध्या में कुबेर टीला के दर्शन करने जाएँगे। वहाँ वह पूजा अर्चना में भाग लेंगे। इसके बाद 3 बजे वे दिल्ली लौट आएँगे। बताते चलें कि प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिनों से कठिन व्रत कर रहे हैं। वे यम-नियम का भी पालन कर रहे हैं।
वह इस दौरान दक्षिण के कई मंदिरों में भी गए। प्रधानमंत्री मोदी आन्ध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के कई मंदिरों में गए और वहाँ दर्शन किया। प्रधानमंत्री रामेश्वरम भी पहुँचे थे। रामेश्वरम में पुजारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री तमिलनाडु के मंदिरों से पवित्र जल का कलश लेकर तमिलनाडु से वापस हुए हैं।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Ram Lalla idol sculptor, Arun Yogiraj says "I feel I am the luckiest person on the earth now. The blessing of my ancestors, family members and Lord Ram Lalla has always been with me. Sometimes I feel like I am in a dream world…" pic.twitter.com/Eyzljgb7zN
— ANI (@ANI) January 22, 2024
प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त पास आते ही मंदिर परिसर में रामध्वनि गुंजायमान हो गई है। गायक सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल भजन से सबका मन मोह रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के प्राण प्रतिष्ठा पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा ने कहा है कि यह अवसर उनको भगवान से मिला है। एचडी देवेगौड़ा भी अयोध्या पहुँचे हैं।
राम मंदिर में भगवान रामलला की की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, उसे मैसूरु के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगिराज ने बनाई है। योगीराज का कहना है कि वह अपने आप को विश्व का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति मान रहे हैं।