Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाज'जो समाज में बड़े लोग कहे जाते हैं, उन्हें भी मेट्रो में चलने की...

‘जो समाज में बड़े लोग कहे जाते हैं, उन्हें भी मेट्रो में चलने की आदत डालनी चाहिए’: PM मोदी ने ₹11400 करोड़ की पुणे मेट्रो का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे नगर निगम परिसर (पीएमसी) में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा 1,850 किलोग्राम गनमेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट लंबी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महाराष्ट्र के पुणे (Pune, Maharashtra) में मेट्रो रेल सहित कई परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया। अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना (Pune Metro rail project) और बालेवाड़ी में निर्मित आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी (R K Laxman Art Gallery-Museum) का उद्घाटन किया। इसके साथ ही निगम परिसर (पीएमसी) में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण और मुला-मुथा नदी परियोजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित भी किया।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले भी परियोजनाओं के शिलान्यास होते थे, लेकिन पता नहीं चलता था कि उनके उद्धाटन कब होगा। अब हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि पुणे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और राष्ट्रभक्ति की चेतना के मशहूर रहा है। इसके साथ इस ने एजुकेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आईटी और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान को मजबूत किया है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि साल 2014 तक दिल्ली के सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो का व्यापक विस्तार हुआ था। बाकी एक्का-दुक्का शहरों में ही उसका विकास हुआ था, लेकिन आज देश के दो दर्ज से अधिक शहरों में मेट्रो ऑपरेशनल हो चुकी है या जल्द होने वाली है। इनमें महाराष्ट्र के भी कई शहर शामिल हैं। उन्होंने कहा, “समाज के प्रबुद्ध वर्ग, समाज में जो बड़े लोग कहते जाते हैं, उनसे यही कहना चाहेंगे कि जितना बड़े हो जाएँ, समाज के हर वर्ग को मेट्रो में चलने की आदत डालनी चाहिए।”

सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से रिसर्च पर जोर देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर वे चाहें तो इसकी कॉपी वे प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेज सकते हैं। पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं से देश की अन्य स्थानीय भाषाओं को भी सीखने का आग्रह किया।

पुणे मेट्रो रेल

पीएम मोदी ने बताया कि पुणे मेट्रो रेल परियोजना को कुल 11,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है। इस मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला 24 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी। उद्धाटन के दौरान उन्होंने गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की। इस दौरान मेट्रो में सवार छात्र-छात्राओं से पीएम मोदी बात करते दिखे।

पुणे में पहले चरण के तहत पीसीएमसी से स्वारगेट और वनाज से रामवाड़ी तक, दो रूटों पर मेट्रो सेवा संचालित होगी। पीसीएमसी से स्वारगेट तक के मेट्रो मार्ग की लंबाई 11.4 किलोमीटर की है और इसमें 14 स्टेशन हैं। इस रूट में आने वाले स्टेशन शिवाजीनगर से स्वारगेट तक 6 किलोमीटर लंबा मेट्रो मार्ग अंडरग्राउंड है। इस अंडरग्राउंड रूट में कुल 5 स्टेशन हैं। वहीं, दूसरा रूट वनाज से रामवाड़ी तक 15.7 किलोमीटर लंबा मार्ग है। यह पूरी तरह एलिवेटेड है और इस पर कुल 16 स्टेशन हैं। 

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण, ई-बसों का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे नगर निगम परिसर (पीएमसी) में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा 1,850 किलोग्राम गनमेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट लंबी है। इसके साथ ही उन्होंने बनेर में निर्मित 100 इलेक्ट्रिक बसों और इलेक्ट्रिक बस डिपो का शुभारंभ किया।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के नाम पर बालेवाड़ी में बने आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी (R K Laxman Art Gallery-Museum) का भी उद्घाटन किया। इस म्यूजियम में मालगुडी गाँव पर आधारित एक मॉडल है, जिसे आडियो-विजुअल से जीवंत बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें कार्टूनिस्ट लक्ष्मण के बनाए गए कार्टून को प्रदर्शित किया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -