अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरिज तांडव (Tandav) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस वेब सीरिज पर हिंदू धर्म की गलत छवि दिखाने का आरोप है। दर्शकों का कहना है कि इसमें न केवल जातिवादी कंटेंट है, बल्कि भगवान शिव और भगवान राम का अपमान भी किया गया है।
शो के स्टारर सैफ अली खान की बढ़ती आलोचना के बीच बीजेपी नेता राम कदम ने अभिनेता ज़ीशान अय्यूब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और वेब सीरीज में हिंदू देवताओं का अपमान करने के लिए माफी की माँग की है। साथ ही उन्होंने पूछा कि आखिर क्यों फिल्मों और वेब सीरिज में लगातार हिन्दू घृणा से सना कंटेंट परोसा जा रहा है।
आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है। ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज ‘तांडव’ है। सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सिरीज़ का हिस्सा है जो हिन्दू भावनाओं
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) January 17, 2021
को ठेस पहुचाता है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सिरीज़ से भगवान pic.twitter.com/z35cHoiw9d
मुंबई पुलिस को दी शिकायत में कदम ने कहा है, “मैं आपको बताना चाहूँगा कि वेब सीरिज तांडव में हिंदू देवताओं का अपमान किया गया है। इससे हिंदुओं की भावनाएँआहत हुई है। वेब सीरिज के निर्देशक अली अब्बास वामपंथी विचारधारा का महिमामंडन कर रहे हैं। जीशान ने भगवान शिव का अपमान किया है। आपसे अनुरोध है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म, निर्देशक, निर्माता, लेखक और अभिनेताओं पर शिकायत दर्ज करें और सीरिज की स्ट्रीमिंग बंद करें। इसके अलावा सीरिज में विशिष्ट समुदायों का भी अपमान किया गया है। इसलिए आवश्यक कार्रवाई करें।”
भाजपा नेता कदम की शिकायत के बाद पुलिस ने तांडव के मेकर्स को समन जारी किया है। सीरिज के खिलाफ धारा 295A, आईटी एक्ट धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Filed complaint against Tandav Web Series at Ghatkopar police station.
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) January 17, 2021
Police has assured quick investigation, FIR under Sec 295A of IPC, Section 67A of IT Act & Atrocities Act.Producer, Director, Writer, Actors & Amazon to be summoned soon.#BanTandavNow #Boycottandav pic.twitter.com/Apg0hNYZgJ
गौरतलब है कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से वेब सीरिज पर प्रतिबंध लगाने की अपील की थी। मिश्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया था कि वेब सीरिज के जरिए देश में हिंसा फैलाने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीरिज में दलितों का अपमान किया गया है।
आदरणीय @PrakashJavdekar जी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 16, 2021
Tandav वेब सीरीज दलितों का अपमान करने वाली, हिन्दू मुस्लिम हिंसा भड़काने की कोशिश, धार्मिक प्रतीकों के अपमान करने की कोशिश है#BanTandavNow
Friends pleased send email to [email protected] demanding ban on Tandav pic.twitter.com/2EvPw4MvPM
वहीं इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने अली अब्बास जफर और अमेजन प्राइम वीडियो को हिंदूफोबिक कंटेंट के लिए कानूनी नोटिस भेजा था।
I have served the legal notice to @aliabbaszafar & @PrimeVideoIN for Amazon Prime Video & Tandav Web Series hurts the Hindu sentiments by casting a Controversial scene in the web series through mocking character of the Hindu god Shiv Ji & Narad Muni Ji! pic.twitter.com/upzC9NkxcZ
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY🇮🇳 (@AdvAshutoshDube) January 15, 2021
उल्लेखनीय है कि अमेज़न प्राइम ने हाल ही में सैफ अली खान स्टारर राजनीतिक ड्रामा सीरीज़ ‘तांडव’ को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है। इसे निर्देशित किया है अली अब्बास ज़फ़र ने।
नेटिज़न्स ने कई उदाहरणों से यह साबित किया है, वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हुए हिंदू समाज के विभिन्न संप्रदायों के बीच जानबूझकर विभाजन के बीज बोने का प्रयास कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है।