Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजBBC ने जिसको बताया 'राॅबिनहुड', उसका बेटा नंगा कर बेल्ट से पिटाई करवाता था:...

BBC ने जिसको बताया ‘राॅबिनहुड’, उसका बेटा नंगा कर बेल्ट से पिटाई करवाता था: एनकाउंटर में ढेर हुआ था असद, मोबाइल में मिले कई वीडियो

वीडियो में जिसकी पिटाई हो रही है, वह असहाय हो जमीन पर बैठा दिखाई दे रहा है। एक लड़का हाथ में बेल्ट लिए दिख रहा है। पीड़ित पैंट पहनने की कोशिश करता है तो एक लड़का पैंट छीन उस पर लात-घूँसे बरसाता दिखाई दे रहा है।

प्रयागराज में 15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद आपने लिबरलों का क्रंदन सुना होगा। माफिया भाइयों के अपराधों पर पर्दा डालने के लिए उन्हें कई विशेषणों से महिमामंडित किया गया। बीबीसी ने अतीक को ‘राॅबिनहुड’ बताया था। लेकिन अतीक और उसके कुनबे की रोज एक से एक खौफनाक करतूतें सामने आ रही है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें अतीक का बेटा असद एक युवक की नंगा कर बेल्ट से पिटाई करवा रहा है।

फरवरी 2023 में प्रयागराज में उमेश पाल की हुई हत्या में असद शामिल था। बाद में उसे यूपी एसटीएफ ने झाँसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। उसके पास से बरामद मोबाइल फोन में पुलिस को कई वीडियो मिले हैं। युवक को नंगा करके पीटने का वीडियो इनमें से एक है।

असद के फोन से पुलिस को कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि वह अपने बाप अतीक की तरह माफिया बनना चाहता था। इनमें से एक वीडियो ऐसा है जिसमें 3-4 लड़के जमीन पर बैठे एक व्यक्ति को नंगा कर पीट रहे हैं।

वीडियो में जिसकी पिटाई हो रही है, वह असहाय हो जमीन पर बैठा दिखाई दे रहा है। एक लड़का हाथ में बेल्ट लिए हुए है। पीड़ित पैंट पहनने की कोशिश करता है तो एक लड़का पैंट छीन उस पर लात-घूँसे बरसाता दिखाई दे रहा है। वीडियो 19 जनवरी 2021 का बताया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि यह वीडियो असद के लखनऊ स्थित फ्लैट का है। इसी घर में असद रहता था। अपना डर जमाने के लिए वह इस फ्लैट में वह लोगों की पिटाई करता था। इसका वीडियो बनवाकर व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया जाता था। हालाँकि इस वीडियो में असद दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन कहा जा रहे है कि वह भी इस मारपीट में शामिल था।

अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे

प्रयागराज के चकिया इलाके में स्थित अतीक अहमद के दफ्तर में खून से सना चाकू और जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं। यही नहीं, दफ्तर में साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स तथा टूटी हुई चूड़ियाँ मिलने की बात भी सामने आई है। अतीक के खंडहर हो चुके दफ्तर में जब पुलिस पहुँची तो यह पूरी तरह अस्त-व्यस्त मिला। खून के धब्बे ग्राउंड फ्लोर से लेकर सीढ़ियों और फर्स्ट फ्लोर तक दिखाई दे रहे थे। फर्स्ट फ्लोर के कमरे में रखे सोफे पर एक सफेद दुपट्टा मिलने की बात सामने आई है। इस पर भी खून के निशान मिले हैं। दफ्तर में टूटी हुई चूड़ियाँ भी मिली हैं।

अतीक अहमद के इस दफ्तर में जगह-जगह सामान बिखरा हुआ है। किचन से लेकर अलमारी तक सब सामान अस्त-व्यस्त कर दिया गया है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि किसी ने कागज या अन्य सामान खोजने की कोशिश की है। पुलिस को आशंका है कि दफ्तर में महिला की हत्या हुई है। इसके बाद उसकी लाश को बाहर ले जाकर ठिकाने लगाया गया।

इस मामले में प्रयागराज के एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी का कहना है, “मैंने मौके पर पहुँचकर जाँच की है। नीचे सीढ़ी के पास और ऊपरी सीढ़ी पर खून के धब्बे दिख रहे हैं। अंदर एक कमरा है, किचन है वहाँ भी खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। इसको देखते हुए सीनियर अधिकारियों को सूचना दी गई है। फोरेंसिक लैब की टीम मौके पर पहुँचने वाली है। जाँच के बाद सामने आएगा कि खून कैसा है, किसका है, घटना को अंजाम देने वाला लोग कौन हो सकते हैं। यहाँ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। इनकी भी जाँच की जाएगी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -