बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन्स पर पॉर्न फिल्म चलने का मामला सामने आया है। घटना के समय प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। वीडियो करीब 3 मिनट तक चलता रहा। लोगों की शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन होश में आया और इसे बंद किया गया। फिलहाल इस मामले में FIR दर्ज कर जाँच शुरू की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 10 की है। जहाँ, लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक ही पॉर्न फिल्म चल गई। वीडियो चलने के बाद यात्रियों ने रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को मामले की जानकारी दी। इसके बाद सुरक्षा बलों और रेलवे प्रशासन ने टीवी पर वीडियो चलाने वाली एजेंसी ‘दत्ता कम्युनिकेशन’ से संपर्क कर वीडियो को बंद करने के लिए कहा। तब कहीं जाकर यह वीडियो हटाया गया।
Patna Junction : पर लगे टीवी स्क्रीन पर रविवार को अचानक विज्ञापन के बदले अश्लील फिल्म का प्रसारण होने लगा । एफआईआर दर्ज #railway#Bihar#Trendinghttps://t.co/F5hT0JlI2V pic.twitter.com/autQxykILH
— Ghanshyam Dev (@Ghanshyamdev3) March 20, 2023
कैसे चली पॉर्न फिल्म
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन एवं सूचनाओं के प्रसारण की जिम्मेदारी दत्ता कम्युनिकेशन नामक कंपनी को दी गई थी। इस कंपनी को टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाना था। लेकिन, उस वक्त कंपनी के कर्मचारी पॉर्न वीडियो देख रहे थे। यही वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर भी प्ले हो गया। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ भी समझ पाते, पॉर्न वीडियो चलने की इस घटना से पटना रेलवे स्टेशन और रेलवे विभाग में हड़कंप मच चुका था।
मामला संज्ञान में आने के बाद रेलवे के आला अधिकारी एक्शन में आ गए। रेलवे ने पॉर्न चलाने वाली कंपनी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यही नहीं, रेलवे ने इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट करते हुए जुर्माना भी लगाया है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रेलवे स्टेशन की टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिए दत्ता कम्युनिकेशन के साथ किया करार भी तोड़ दिया है।
इस मामले में FIR होने के बाद जहाँ एक ओर पुलिस इसकी जाँच करेगी। वहीं, रेलवे विभाग भी अपनी ओर से जाँच कराने की बात कह रहा है। वहीं, अधिकारियों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चा है कि पॉर्न वीडियो सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर ही कैसे चला?