रिलीज को तैयार आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को नेटिजन्स की तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया में जिस तरह फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है, उससे आमिर की नींद उड़ी हुई है। वे लगातार सफाई देते हुए लोगों से फिल्म देखने की गुहार लगा रहे हैं। साध्वी VHP नेता साध्वी प्राची ने भी इस फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की है।
साध्वी प्राची ने अपने एक ट्वीट में फरमानी नाज का भी जिक्र किया है, जो शिव भजन गाने के कारण कट्टरपंथियों और उलेमाओं के निशाने पर है। साध्वी ने ट्वीट कर कहा है, “फरमानी नाज ने जब भोलेबाबा पर भजन गाया तो फतवा जारी हो गया। आमिर-करीना चाहते हैं कि हिंदू उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखें। तुम एक भजन नहीं सुन सकते और हम पूरा फिल्म देखेंगे। ये नही चल सकता है। लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करो।”
फ़रमानी नाज़ ने जब भोलेबाबा पर भजन गाया तो फतवा जारी हो गया – आमिर-करीना चाहते हैं की हिन्दू उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखें – तुम एक भजन नहीं सुन सकते और हम पूरा फिल्म देखेंगे – ये नही चल सकता है। लाल सिंह चड्ढा का बहिस्कार करो – जय भोले नाथ हर हर महादेव शिव शम्भू pic.twitter.com/CkCJihRTgb
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) August 2, 2022
बॉलीवुड की हिंदूफोबिया और इस फिल्म के विरोध में साध्वी लगातार मुखर हैं। इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, “लाल सिंह चड्ढा देखने की बजाय एक चड्डी लेकर रणवीर भिखारी को डोनेट करे। बॉलीवुड इतने नीच स्तर पर आ गया है। इनकी फिल्में देखना बंद कीजिए।” गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। इसके विरोध में इंदौर में भी लोगों ने उनके लिए कपड़े इकट्ठा करना शुरू किया था।
“लाल सिंह चड्डा” देखने की बजाय एक चड्डी लेकर रणवीर भिखारी को डोनेट करे..
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) August 1, 2022
बॉलीवुड इतने नीच स्तर पर आ गया है , इनकी फिल्में देखना बंद कीजिए
गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है। इसमें करीना कपूर खान और नागा चैतन्य भी मुख्य भूमिका में हैं। पहले यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के खौफ से आमिर खान की फिल्म के निर्माता ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। अब 11 अगस्त को यह फिल्म अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ से टकराएगी।
बीते दिनों फिल्म के बायकॉट को लेकर आमिर खान ने कहा था, “जब लोग बॉलीवुड और लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करने की बात करते हैं तो मुझे बहुत दुख होता है। खासकर तब जब लोग मेरी फिल्मों को इस वजह से बायकॉट करने की डिमांड करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उन लोगों की लिस्ट में शामिल हूँ जो भारत को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों ऐसा लगता है। ऐसा नहीं है। कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें। कृपया मेरी फिल्म देखें।”