Saturday, July 27, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनलाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट पर करीना कपूर ने दिखाई अकड़, कहा- मैं इसे...

लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट पर करीना कपूर ने दिखाई अकड़, कहा- मैं इसे गंभीरता से नहीं लेती, फिल्म अच्छी हो तो चलेगी ही: आमिर खान लगा रहे गुहार

उन्होंने बॉयकॉट की अपील को 'कैंसल कल्चर' बताते हुए कहा कि आज लोगों की विभिन्न प्लेटफॉर्म्स तक पहुँच है, इसीलिए वो हर चीज पर राय दे रहे हैं।

आमिर खान और करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, जबकि सोशल मीडिया में लोग इसके बहिष्कार के लिए अभियान चला रहे हैं। वो 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं, वहीं एक दशक बाद आमिर खान के साथ उनकी कोई फिल्म आ रही है। दोनों की पिछली फिल्म ‘तलाश’ नवंबर 2012 में रिलीज हुई थी। बीच में वो गर्भावस्था पर अपनी किताब और हिंदी दर्शकों पर अपने बेरुखी भरे बयान के कारण सुर्ख़ियों में रही थीं।

अब उन्होंने बॉलीवुड के बॉयकॉट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जब करीना कपूर से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में ‘Ageism’ है और एक उम्र के बाद अभिनेत्रियों को फ़िल्में नहीं मिलतीं, तो उन्होंने कहा कि ये सब सिर्फ सोशल मीडिया में है, वास्तविक जीवन में नहीं। उन्होंने कहा कि अगर आप प्रतिभावान हैं तो आपको काम मिलता रहेगा। करीना कपूर खान ने कहा कि आज लोग अलग-अलग उम्र में अपने हिसाब से किरदार अदा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वो गर्भावस्था के दौरान भी काम करती रहीं और जिन्हें इससे समस्या है, उन्हें न लें। उन्होंने बताया कि साढ़े 5 महीने की गर्भवती होने के बावजूद उन्होंने आमिर खान के साथ दृश्य फिल्माए। उन्होंने आलिया भट्ट का भी उदाहरण दिया, जो गर्भवती होने के बावजूद फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने बॉयकॉट की अपील को ‘कैंसल कल्चर’ बताते हुए कहा कि आज लोगों की विभिन्न प्लेटफॉर्म्स तक पहुँच है, इसीलिए वो हर चीज पर राय दे रहे हैं। पहले करीना कपूर ने कहा था कि लोग फिल्म न देखें, उनसे किसी ने जबरदस्ती थोड़े की है।

‘इंडिया टुडे’ से करीना कपूर खान ने कहा, “हर कोई आजकल अपने विचार रखना चाहता है। आजकल अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स हैं और हर कोई के पास कोई न कोई राय है। इसीलिए, अगर आज आपको रहना है तो कुछ चीजों को नजरअंदाज करना सीखना होगा। नहीं तो आपका जीवन जीना कठिन हो जाएगा। इसीलिए, मैं इन चीजों को गंभीरता से नहीं लेती। मुझे जो पसंद आता है, मैं पोस्ट करती हूँ। मुझे पता है कि फिल्म रिलीज होगी तो इसके बारे में सबकी कुछ न कुछ राय होगी। बस यही बात है।”

करीना कपूर खान ने कहा कि अगर फिल्म अच्छी होगी तो इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और ये सभी उम्मीदों के पार चली जाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म अच्छी हो तो इन चीजों का उस पर असर नहीं होता। वहीं दूसरी तरफ आमिर खान लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बॉयकॉट न करें और इसे थिएटर में जाकर देखें। आमिर खान ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें देश से प्यार नहीं, लेकिन वो गलत हैं। एक अन्य इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने कहा कि वो विवादों पर सफाई देना ज़रूरी नहीं समझतीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

न रहेगी अग्निपथ न मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण: अखिलेश यादव का इरादा साफ, ऐलान कर बोले- सत्ता में आते ही ये योजना 24 घंटे...

अखिलेश यादव का यह निर्णय ठीक एक दिन बाद आया है जब सीएम योगी ने अग्रिवीरों के लिए पुलिस व अन्य नौकरियों में आरक्षण देने की बात कही थी।

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -