पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में 24 साल के प्रदीप सिंह उर्फ प्रिंस की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। प्रिंस निहंगों के वेश में होला मोहल्ला में शामिल था। वह कनाडा से आया था और उसके पास वहां की स्थायी नागरिकता है। घटना मंगलवार (7 मार्च 2023) की है।
प्रदीप की माँ बलविंदर कौर का कहना है कि अश्लील गाने बजाने का विरोध करने पर उनके बेटे की हत्या की गई। इंडिया टीवी की रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है, “प्रदीप शाम को बाजार गया था। वहाँ अश्लील गाने बजा रहे थे। इसे सुनकर उसने कहा कि गुरु के घर पर आए हो तो कोई ढंग के गाने लगाओ। प्रदीप के इतना कहने के बाद निहंग भड़क गए और लड़ाई करने लगे। 15-20 लोगों ने मेरे बेटे को तलवार से मारा। वह गिर गया था। लेकिन इसके बाद भी वो लोग उसे पत्थर मारते रहे और गालियाँ देते रहे।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूपनगर जिले स्थित श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में लोग बाइक और ट्रैक्टर लेकर आते हैं। बाइक्स के या तो साइलेंसर निकले होते हैं या फिर मॉडिफाइड होती हैं। वहीं, ट्रैक्टर की बात करें तो लोग इसमें बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर आते हैं।
Very Sad News; A Nihang Singh who came from Canada, succumbed to death in the Hola Mahalla at Anandpur Sahib. When Pradeep Singh asked some guys to behave properly & not to create ruckus they beat him to death. pic.twitter.com/zZgg5Etl2j
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) March 7, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदीप को निहंगों के बीच घिरा हुआ देखा जा सकता है। घायल होने के बाद वह खुद को बचाने के लिए भागता हुआ भी दिखाई देता है। हालाँकि तलवारों के हमले से घायल होने के कारण वह थोड़ा दूर चलने के बाद गिर जाता है। इस दौरान भीड़ में से एक व्यक्ति को ‘बस करो, छोड़ दो, जाने दो’ कहते हुए सुना जा सकता है। हमले के बाद प्रदीप बुरी तरह से घायल हो गया था। इसके बाद उसे रोपड़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालाँकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
श्री आनंदपुर साहिब में युवक की तलवार से हत्या:हुडदंगबाजों को रोकने में लगे निहंगों से हुआ था झगड़ा; कनाडा का पीआर था |
— Woke Janta (@WokeJanta) March 7, 2023
Youngster slain in Punjab’s Anandpur Sahib: got into a fight with Nihangs; was a permanent resident of Canada.
Report: Dainik Bhaskar pic.twitter.com/J1dCvLTs77
इस घटना को लेकर रूपनगर के एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा है कि घटना रात करीब साढ़े दस बजे की है। प्रदीप बेहोशी की हालत में मिला। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह निहंग के वेश में था। लेकिन शुरुआती जाँच में सामने आया है कि वह निहंगों के किसी गुट से नहीं जुड़ा था। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
वहीं, डीएसओ का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला उकसावे का लग रहा है। मृतक और आरोपितों के बीच कोई आपसी रंजिश की बात सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें लोग उसे पत्थर मारते दिख रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं यह मामला रोड रेज से जुड़ा तो नहीं है।