प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं हैं। गाँधीनगर में उनका अंतिम संस्कार हुआ। माँ के निधन की वजह से प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द हो गया है। लेकिन वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
પ્રધાનમંત્રી નરેન્દ્ર મોદીએ માતા હીરાબાના પાર્થિવ દેહને અગ્નિદાહ આપ્યો.
— DD News Gujarati (@DDNewsGujarati) December 30, 2022
ગાંધીનગર મુક્તિ ધામ ખાતે અંતિમવિધી પૂર્ણ કરાઈ. pic.twitter.com/MqFvkf40hX
हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में शुक्रवार (30 अक्टूबर 2022) तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हुआ। माँ के निधन की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा,
“शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… माँ में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
प्रधानमंत्री ने अपनी माँ के 100वें जन्मदिन के मौके पर दी उनकी अंतिम शिक्षा को भी याद किया। उन्होंने लिखा कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानी काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
यूएन मेहता अस्पताल में निधन के बाद हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर उनके छोटे बेटे पंकज मोदी के घर ले जाया गया गया। हीराबेन पंकज मोदी के साथ गाँधीनगर के रायसन गाँव की वृंदावन सोसायटी में रहती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माँ हीराबेन के अंतिम दर्शन के लिए पंकज मोदी के घर पहुँचे। अंतिम यात्रा में पीएम माँ के पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए भी नजर आए।
माँ के निधन के कारण पीएम मोदी को भले गुजरात जाना पड़ा हो लेकिन बतौर प्रधानमंत्री उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया है कि वे वर्चुअली इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
PM @narendramodi will join today’s scheduled programmes in West Bengal via video conferencing. These programmes include the launch of key connectivity related projects and the meeting of the National Ganga Council. https://t.co/eqOSpQcFZe
— PMO India (@PMOIndia) December 30, 2022
पश्चिम बंगाल में 7800 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ होना है। हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के नए खंड का उद्घाटन होना है। कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन होगा और कुछ की आधारशिला रखी जाएगी।