Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजगुरुग्राम में सार्वजनिक जगह पर नमाज का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, कहा- जब...

गुरुग्राम में सार्वजनिक जगह पर नमाज का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, कहा- जब से ये शुरू हुआ चेन स्नेचिंग, छेड़खानी बढ़ी: देखिए Video

"इससे महिलाएँ बेहद डरी हुई हैं। जब से सड़कों पर नमाज पढ़ना शुरू हुआ है, तब से चेन स्नेचिंग, छेड़खानी की घटनाएँ बढ़ गई हैं। सड़कों पर इस अवैध नमाज को रोका जाना चाहिए।"

हरियाणा के गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने का विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला गुरुग्राम के सेक्टर-47 की है।

वीडियो में देखा जा सकता है लोग नमाज का विरोध कर रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति पुलिस से कहता है ‘सवाल पूछने का मतलब दंगा भड़काना नहीं है’। साथ ही इस स्थिति पर चिंता जताते हुए यह भी पूछता है कि नमाज का विरोध कर रहे एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया है। उस व्यक्ति ने कहा कि यहाँ से 2 किमी दूर एक मस्जिद है, ये लोग वहाँ जाकर नमाज क्यों नहीं पढ़ते? अगर मै यहाँ बैठकर पूजा करने लग जाऊँ तो ये लोग मेरा गला दबा देंगे। पुलिस यहाँ से एक भी आदमी को क्यों नहीं उठा पा रही है? उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?

वहाँ मौजूद अन्य व्यक्ति ने कहा कि हम हनुमान चलीसा पढ़ने मंदिरों में जाते हैं, लेकिन इन्हें नमाज पढ़ने के लिए यही जगह मिलती है क्या। ये लोग हमारी बहन-बेटियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। हमें इनसे डर लगता है। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने वालों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से वहाँ रहने वाले लोग बेहद परेशान हैं। इससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदू समूहों के अनुसार, ये लोग दरगाहों का निर्माण कर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए सार्वजनिक जगह पर नमाज अदा करते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है, “इससे महिलाएँ बेहद डरी हुई हैं। जब से सड़कों पर नमाज पढ़ना शुरू हुआ है, तब से चेन स्नेचिंग, छेड़खानी की घटनाएँ बढ़ गई हैं। सड़कों पर इस अवैध नमाज को रोका जाना चाहिए।” एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा, “हम यहाँ अवैध मस्जिद या मजार नहीं बनने देंगे।”

सार्वजनिक नमाज का विरोध करने वाले स्थानीय निवासियों में से एक ने कहा, “जिस तरह से मेरठ की लड़की को मारा गया और फरीदाबाद की लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया, कहीं ये सब भविष्य में हमारी बेटियों का साथ भी ना हो जाए।” उन्होंने कहा, “पुलिस कुछ नहीं कर रही है, क्योंकि उनके पास हमारे खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश है।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम सेक्टर-47 में रहने वाले लोग अपने पड़ोस में मुस्लिमों द्वारा सड़कों पर नमाज अदा करने से बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने मौके पर इकट्ठा हुए मुस्लिमों का विरोध किया और उन पर कानून-व्यवस्था तोड़ने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी गुरुग्राम में सार्वजनिक रूप से नमाज अदा करने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो चुके हैं। इस साल मार्च में, स्थानीय निवासियों ने गुरुग्राम के सेक्टर-40 में सार्वजनिक जगह पर नमाज अदा करने का विरोध किया था। मई 2018 में भी गुरुग्राम में 76 स्थानों पर भारी पुलिस बल और लोगों के विरोध के बीच सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ी गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -