Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाजपंजाब के चर्च में तोड़ी गई जीसस और मेरी की मूर्तियाँ, फूँक डाली पादरी...

पंजाब के चर्च में तोड़ी गई जीसस और मेरी की मूर्तियाँ, फूँक डाली पादरी की कार: CCTV फुटेज आया सामने, निहंगों से हुई थी ईसाईयों की झड़प

28 अगस्त 2022 को ईसाइयों और सिखों में झड़प की घटना प्रकाश में आई थी। जंडियाला गुरु के गाँव डडुआना में कुछ निहंग सिखों ने ईसाई कार्यक्रम को रुकवाया था। इसके बाद निहंगों पर कार्रवाई हुई और 2 दिन बाद ये तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया।

पंजाब के तरनतारन शहर में एक चर्च में जीसस की मूर्ति और मदर मेरी की प्रतिमा को तोड़े जाने का मामला सामने आया है। घटना 31 अगस्त 2022 रात 12:30 बजे घटी। सीसीटीवी फुटेज में सिख युवकों को रॉड से मूर्तियाँ तोड़ते देखा जा सकता है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, चर्च में कुल 4 लोग जबरदस्ती घुसे थे। इन्होंने पहले गार्ड के सिर पर पिस्तौल रखी और उसके बाद उसे बाँध दिया। इसके बाद उन्होंने चर्च में तोड़फोड़ शुरू की। इन लोगों ने मदर मेरी और यीशु की मूर्तियों से सिर तोड़ा और अपने साथ ले गए। इन लोगों ने पादरी की कार में आग भी लगाई।

चर्च में हुए इस हमले के बाद ईसाइयों ने पट्टी खेमकरण राज्य मार्ग को ब्लॉक कर दिया और आरोपितों को पकड़ने की माँग करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया।

पत्ती स्थित चर्च के फादर थॉमस ने बताया, “4 लोग यहाँ आए। उन्होंने मूर्तियाँ खंडित कीं और हमारे वाहन को आग लगाया। वे 25 मिनट तक यहीं थे। उन्होंने बंदूक की नोक पर गार्ड को धमकाया। आईजी हमसे मिलने आए हैं और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।”

ईसाइयों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार (28 अगस्त 2022) को ईसाइयों और सिखों में झड़प की घटना प्रकाश में आई थी। जंडियाला गुरु के गाँव डडुआना में कुछ निहंग सिखों ने ईसाई कार्यक्रम को रुकवाया था। इसके बाद बाबा मेजर सिंह और उनके करीबन 150 समर्थकों पर केस दर्ज हुआ। जिसे देख श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार का विरोध किया।

उन्होंने आरोप लगाया था कि ईसाई पादरी अपने पाखंडी तरीकों से हिंदुओं औक सिखों को बहकाकर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। कई दफा सिखों ने इसकी शिकायत की लेकिन सरकार ने उनकी नहीं सुनी। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भाई तारू सिंह के शहादत दिवस पर इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था,

“पंजाब में धर्म परिवर्तन बड़े पैमाने पर हो रहा है। यह चिंता का कारण है। लोग, विशेष रूप से गाँवों में रहने वाले, आसान लक्ष्य हैं। वे क्षुद्र लालच के बदले अपना धर्म परिवर्तित करते हैं। भाई तारू सिंह कठिन समय का सामना करने के लिए दृढ़ रहे। उन्होंने मुगल साम्राज्य के दौरान अपने बाल काटने और इस्लाम में परिवर्तित होने के बजाय अपना सिर कटा दिया था।” उन्होंने कहा कि भाई तारू सिंह सिखों के रोल मॉडल होने चाहिए। लेकिन आज कई युवा सिख धर्म के रास्ते से भटक गए हैं।”

8000 गाँवों में ईसाई समितियाँ, अकेले 2 जिलों में 600+ चर्च

इसी तरह न्यूज़ नेशन ने यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट के आँकड़ों के हिसाब से बताया था कि पंजाब के 12,000 गाँवों में से 8,000 गाँवों में ईसाई धर्म की मजहबी समितियाँ हैं। वहीं अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में 4 ईसाई समुदायों के 600-700 चर्च हैं। इनमें से 60-70% चर्च पिछले 5 सालों में अस्तित्व में आए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में वोट जिहाद की थी तैयारी, पर RSS ने हिंदुओं को बँटने नहीं दिया: जमीन पर अतुल लिमये ने सबको रखा ‘एक’, नतीजों...

महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली महायुति की प्रचंड जीत में RSS की रणनीति और जमीनी स्तर पर काम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके सूत्रधार अतुल लिमये रहे हैं।

हिंदू बन मंदिर आए, ब्लेड से करने वाले थे संत की हत्या… CM योगी ने खोली मुस्लिम युवकों की साजिश, जानिए कैसे मौलाना चला...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अभी 3 महीने पहले कोर्ट ने एक कुख्यात मौलवी और उसके साथियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सजा इसलिए नहीं दी गई थी कि वो मौलवी था, बल्कि वो छद्म तरीके से धर्मांतरण करता था।"
- विज्ञापन -