पंजाब के जालंधर में एक युवक ने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी पर कार चढ़ा दी। मिल्क बार चौक स्थित चेकपोस्ट पर खड़े पुलिसकर्मी को कार सवार काफी दूर तक घसीट कर ले गया। आरोपित युवक गिरफ्तार कर लिया गया है।
#WATCH Punjab: A car driver drags a police officer on car’s bonnet in Jalandhar, after the officer tried to stop the vehicle today, amid #COVID19 lockdown. pic.twitter.com/IZUuTHapsK
— ANI (@ANI) May 2, 2020
पुलिस ने कार चला रहे युवक को रुकने का इशारा भी किया, लेकिन कार को रोकने की बजाए वह काफी दूर तक एएसआई मुल्ख राज को कार की बोनट पर घसीटता ले गया। सौभाग्य से पुलिसकर्मी को कोई गंभीर चोट नहीं आई हैं। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। एसएचओ सुरजीत सिंह ने बताया कि युवक की पहचान अमोल के रूप के हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
A car approaching Milkbar Chowk was asked to stop by the police, but the driver didn’t stop the car. ASI Mulkraj, who was on duty there climbed the car’s bonnet when it didn’t stop.The driver dragged the ASI to some distance.Probe on: Surjeet Singh,Investigating officer,Jalandhar https://t.co/TcJP9jm1FW pic.twitter.com/y6cG0EOBbD
— ANI (@ANI) May 2, 2020
जालंधर के मिल्क बॉर चौक पर इस सिरफिरे युवक की करतूत देखिए –
— Rahul Upadhyay (@rahulrajnews) May 2, 2020
नाके पर खड़े पुलिस ने Ertiga कार को जब रुकने का इशारा किया तो युवक ने थाना 6 के ASI मुल्ख राज पर ही गाड़ी चढ़ा दी।
काफी दूर तक ASI को बोनेट पर घसीटने के बाद SHO गुरदेव सिंह ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी का पीछा करके पकड़ा। pic.twitter.com/tZThRIB33k
उल्लेखनीय है कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पंजाब से पहले भी पुलिस से बदसलूकी की कई खबरें आई हैं। कुछ दिनों पहले ही पंजाब के पटियाला शहर में स्थित सब्जी मंडी में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू पास माँगने पर निहंग सिखों के एक समूह की पुलिस से झड़प हो गई थी। इस दौरान निहंग सिख ने हमला करके एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था।