Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजदंगाइयों से वसूले जाएँगे ₹80 करोड़: रेलवे ने बनाई CAA हिंसा के दौरान हुए...

दंगाइयों से वसूले जाएँगे ₹80 करोड़: रेलवे ने बनाई CAA हिंसा के दौरान हुए नुक़सान के भरपाई की योजना

यूपी सरकार में मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि उनकी सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि दंगाइयों की सात पुश्तें भी गुंडई करने से डरेंगी। हालाँकि, कई अन्य राज्यों में भी सीएए के विरोध में हिंसा हुई है। दिल्ली में अभी तक दंगाइयों से वसूल कर नुकसान की भरपाई किए जाने की कोई बात सामने नहीं आई है।

भारतीय रेलवे ने कहा है कि नागरिकता संशोधन क़ानून के नाम पर हिंसा करने वालों ने रेलवे की संपत्ति को जो नुकसान पहुँचाया है, उसकी भरपाई भी उन्हीं से कराई जाएगी। बता दें कि देश भर में बड़े पैमाने पर रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ की गई थी। कई ट्रेनों को घंटों रोक कर रखा गया था और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया था। यात्रीगण डरे-सहमे दुबके रहे थे। सबसे ज़्यादा उपद्रव मुर्शिदाबाद रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला था, जहाँ जुमे की नमाज के बाद मस्जिद से निकली 700 लोगों की भीड़ ने घटों रेलवे स्टेशन पर तांडव मचाया।

रेलवे ने बताया है कि इस दौरान कुल 80 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुँचाया गया। परिचालन आदि को यदि जोड़े तो सरकार द्वारा कुल नुकसान 250 करोड़ रुपए आँके गए थे। जिसका विवरण नीचे दिया गया गया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया है कि रेलवे को नुक़सान पहुँचाने वाले दंगाइयों से ही वसूली कर के नुकसान की भरपाई की जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भी इसी नीति पर काम कर रही है। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों और तोड़फोड़ मचाने वालों की संपत्ति नीलाम कर भरपाई की जा रही है।

लोगों का कहना है कि रेलवे और यूपी सरकार के इस क़दम से उन्हें सबक मिलेगा, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा, आगजनी और दंगे किए। यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहले ही कह चुके हैं कि उनकी सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि दंगाइयों की सात पुश्तें भी गुंडई करने से डरेंगी। हालाँकि, कई अन्य राज्यों में भी सीएए के विरोध में हिंसा हुई है। दिल्ली में अभी तक दंगाइयों से वसूल कर नुकसान की भरपाई किए जाने की कोई बात सामने नहीं आई है।

वहीं अगर कुल नुक़सान की बात करें तो ईस्ट रेलवे ने बताया था कि उसे अब तक 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कई इलाक़ों में ‘रेल रोको अभियान’ और बंद का आयोजन किया गया, जिससे साउथ-ईस्ट रेलवे को 16 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ था। ईस्टर्न रेलवे ने बताया था कि उसके 15 स्टेशनों को तबाह कर दिया गया। कई स्टेशनों पर कैश बॉक्स को लूट लिया गया। कुल मिला कर अब तक 250 करोड़ रुपयों का नुकसान की बात सामने आई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -