गुजरात के सूरत में किम रेलवे स्टेशन के पास पटरी से फिशप्लेट और चाभियाँ निकाल कर ट्रेन पलटने की साजिश रचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों रेलवे के कर्मचारी हैं। ट्रेन को बेपटरी करने की यह साजिश 21 सितम्बर को फेल की गई थी।
पुलिस ने इस मामले में अपनी जाँच में पाया कि ट्रेन पलटने की साजिश इन रेलवे कर्मचारियों ने ही रची थी। इन तीनों रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन बेपटरी करने की साजिश का नाटक रचने को लिए पटरी से कुछ चाभियाँ और फिशप्लेट हटा दी और फिर इसकी तस्वीरें और वीडियो बनाई। इसे बड़े अधिकारियों को भेजा गया था ताकि यह दिखाया जा सके कि यह तीनों मुस्तैद हैं।
घटना वाले दिन रेलवे ने बताया था कि वड़ोदरा डिविजन में यह घटना हुई जब पटरियों पर से किसी ने फिशप्लेट और चाभियाँ हटा दी और पटरी को ऐसे ही छोड़ दिया। यह सभी हिस्से अप लाइन पर से निकाले गए और उन्हें डाउन लाइन पर रख दिया गया। रेलवे ने बताया था कि इस मामले में कोई दुर्घटना नहीं हुई और संचालन कुछ देर बाद सामान्य हो गया।
अब इस मामले में गिरफ्तार तीनों की पहचान ट्रैकमैन सुभाष पोद्दार और मनीष मिस्त्री तथा एक ठेका कर्मचारी शुभम जायसवाल के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने यात्रियों की जान को खतरा पहुँचाने और साजिश रचने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इन तीनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के अंतर्गत मामला भी दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुभाष पोद्दार ने ही अपने अधिकारियों को पटरी पर से फिश प्लेट हटाए जाने के बारे में सूचना दी थी। इसके बाद अधिकारी यहाँ पहुँचे और उन्होंने समय रहते पटरियों की मरम्मत करवाई। इस कारण कई ट्रेनें पटरी से उतरने से बच गईं और जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
सूरत ग्रामीण एसपी ने बताया कि 21 सितंबर की रात को किम और कोसांबा रेलवे स्टेशनों के बीच 1.5 किलोमीटर की पटरियों से फिश प्लेटें हटाई हुई पाई गईं थी। बताया गया कि जब सुभाष पोद्दार और उसका साथी पैडलॉक और स्क्रू हटा चुका था, उस समय उस पटरी से 15 ट्रेनें गुजरीं।
ट्रेनों के निकलने के समय यह तीनों छिप जाते थे। इनका मिशन था कि जब सुबह यहाँ से गरीब रथ ट्रेन निकलने वाली हो तब अधिकारियों को घटना के बारे में सूचना दी जाए। यह लोग ट्रेन के इस घटनास्थल पर पहुँचने से कुछ देर पहले अधिकारियों को बताने की साजिश रच कर आए थे। इनका मानना था कि यदि यह बड़ी ट्रेन को पलटने से रोकेंगे तो इन्हें सम्मान मिलेगा।
सम्मान और इनाम के अलावा, इन तीनों को उम्मीद थी कि उन्हें उनकी नाइट शिफ्ट ड्यूटी से हटाकर दिन की शिफ्ट में रखा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, सुभाष पोद्दार 9 साल से भारतीय रेलवे के साथ काम कर रहा है। सूरत के एसपी हितेश जॉयसर ने कहा: “उनके फोन की जाँच के दौरान, हमें उनके रीसायकल बिन से उन फिशप्लेट और चाभियों के फोटो मिले, यह सुबह 2 बजे से 5 बजे के बीच शूट किए गए थे। लेकिन अलर्ट सुबह 5 बजे के बाद भेजा गया था। जा पूछा गया तो वह साफ जवाब नहीं दे पाए, इसके बाद शक और गहरा हो गया।”