महाराष्ट्र में राज ठाकरे द्वारा उद्धव सरकार को लाउडस्पीकर विवाद पर 3 मई तक का अल्टीमेटम दोबारा दिए जाने के बाद ऐलान हुआ है कि राज्य सरकार धार्मिक जगहों से लाउडस्पीकर को हटवा लेगी। लेकिन इसके बाद अगर राज ठाकरे ने कोई भी आपत्तिजनक बात कही तो फिर उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
शिवसेना की महिला नेता व मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, “मुस्लिम समेत किसी ने कभी हनुमान चालीसा का विरोध नहीं किया। लाउडस्पीकर मंदिर और मस्जिद से हटा लिए जाएँगे। सबसे अपील है कि शांति बना कर रखें। कानून सबके लिए समान है। राज ठाकरे ने अगर अपने भाषणों में कुछ भी आपत्तिजनक किया तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।”
No one incl Muslims opposed Hanuman Chalisa…Loudspeakers will be removed from temples& mosques.Appeal to all to maintain peace…Law is equal for all.If Raj Thackeray has said anything objectionable in his speech then action will be taken against him: Kishori Pednekar,Shiv Sena pic.twitter.com/gLumzbX5yU
— ANI (@ANI) May 2, 2022
किशोरी पेडनेकर ने मनसे कार्यकर्ताओं से कहा, “अगर मनसे कार्यकर्ताओं ने कानून अपने हाथ में लिया तो उनकी सारी जिंदगी कोर्ट के चक्कर काटने में जाएगी। राज ठाकरे के कारण मंदिरों से भी लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। गाँव के कई लोग मंदिरों से दूर होते हैं इसलिए वहाँ लाउडस्पीकर लगते थे मगर अब उन्हें भी हटाएँगे। राज ठाकरे की यह हरकत हिंदू विरोधी है। लाउडस्पीकर का प्रयोग ध्वनि प्रदूषण नियम के मुताबिक किया जाएगा”
Loudspeakers should be used in accordance with noise pollution rules. If anyone breaches prescribed decibel limit then loudspeaker should be removed…MNS workers shouldn't take the law into their hands otherwise their life will be wasted attending court dates: Kishori Pednekar
— ANI (@ANI) May 2, 2022
राज ठाकरे ने दिया था अल्टीमेटम
गौरतलब है कि इससे पहले राज ठाकरे ने एक बार फिर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने के लिए उद्धव सरकार को अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था, “ईद 3 मई की है। मैं किसी का त्योहार नहीं खराब करना चाहता हूँ। लेकिन हम ये सब बातें 4 मई के बाद नहीं सुनेंगे। अगर हमारी माँग नहीं पूरी होती तो हम हनुमान चालीसा बजाएँगे वो भी दुगनी क्षमता के साथ। अगर आपको हमारे अनुरोध करने का ढंग नहीं पसंद आ रहा है तो हम आपसे अपने ढंग से निपटेंगे। मैं 4 मई के बाद चुप नहीं बैठूँगा। अगर लाउडस्पीकर नहीं हटा न, तब मैं तुमको महाराष्ट्र की ताकत दिखाऊँगा।”
राज ठाकरे ने औरंगाबाद में रैली के दौरान उद्धव सरकार को चेतावनी दी थी, “अगर तुम माँग को नहीं सुनते तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे उन चीजों के लिए जो महाराष्ट्र में होंगी। मैं दोहराता हूँ ये मजहबी नहीं सामाजिक मुद्दा है। लेकिन तुम इसे मजहबी बना रहे हो। हम इसी भाषा में जवाब देंगे।”