अशोक गहलोत के शासनकाल में राजस्थान की कानून-व्यवस्था दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। अब राजधानी जयपुर से कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोपाल केसावत की बेटी को अगवा करने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि लड़की ने पिता को कॉल कर अपना पीछा किए जाने की जानकारी भी दी थी। घटना सोमवार (21 नवंबर 2022) की है। खबर लिखे जाने तक लड़की का सुराग नहीं लगा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मंत्री गोपाल केसावत की 21 वर्षीया बेटी अभिलाषा घटना के दिन सब्ज़ी लेने घर से बाहर निकली थी। शाम को लगभग 5 बजे उसने पापा को कॉल कर बताया कि कुछ लड़के उसका पीछा कर रहे हैं। उसने पिता से जल्दी आने को कहा। पुलिस को दी गई शिकायत में केसावत ने कहा है कि जब वे बेटी की बताई जगह पर बेटे को लेकर पहुँचे तो वह वहाँ नहीं मिली।
पूर्व मंत्री के अनुसार उन्होंने बेटी को कई जगहों पर तलाशा। लेकिन वो नहीं मिली। आखिरकार प्रताप नगर थाने जाकर उन्होंने बेटी के अपहरण का केस दर्ज करवाया। इस मामले में SHO प्रताप नगर भजनलाल के मुताबिक केस दर्ज कर के पुलिस CCTV फुटेज खँगाल रही है। इस दौरान पूर्व मंत्री ने बेटी की तलाश जारी रखी। इस खोजबीन के दौरान उन्हें मंगलवार (22 नवम्बर 2022) को बेटी की स्कूटी जयपुर एयरपोर्ट के पास लावारिस हालत में मिली।
इस प्रकरण में थाना प्रतापनगर पर मामला संज्ञान में आया है थाना स्तर पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
— Jaipur Police (@jaipur_police) November 21, 2022
पूर्व मंत्री का कहना है कि बेटी ने उन्हें अंतिम बार सोमवार शाम 6;05 पर कॉल किया था। उसके बाद से उसका फोन लगातार स्विच ऑफ बता रहा है। इस घटना के बाद भाजपा ने राजस्थान के लॉ एन्ड ऑर्डर पर सवाल खड़ा किया है। भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भरद्वाज ने राजस्थान मॉडल में सरकार के ही लोगों के असुरक्षित होने की बात कही है।
कांग्रेस नेता और पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत की 21 साल की बेटी का जयपुर से अपहरण ..केसावत ने अपनी ही सरकार पर सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) November 22, 2022
ये है राजस्थान का मॉडल @RahulGandhi जी ? pic.twitter.com/8ZrJrN1zdv