राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। यह कार्रवाई वहाँ की DM (जिलाधिकारी) टीना डाबी के आदेश पर की गई है। बुलडोजर चलाने से पहले क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मंगलवार (16 मई 2023) को हुई ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के बाद महिलाएँ और बच्चे सड़क पर रहने को मजबूर हैं। पिछले ही महीने जोधपुर में भी पाकिस्तानी शरणार्थियों की एक बस्ती पर स्थानीय प्रशासन द्वारा इसी तरह की कार्रवाई हुई थी।
इंडिया TV के मुताबिक जैसलमेर के अमर सागर इलाके में लम्बे समय से कई शरणार्थी हिंदू परिवार रह रहे थे। वे पाकिस्तान में उत्पीड़न से परेशान होकर परिवार सहित यहाँ आकर बसे थे। बस्ती को खाली कराने के आदेश का पालन करने के लिए UIT के सहायक इंजिनीयर मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ पहुँचे थे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार जैसलमेर शहर से अमरसागर केवल 5 किमी दूर है। यहाँ के सरपंच ने जिला कलेक्टर और यूआईटी से ग्राम पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर कई बार शिकायत की थी।
Now 100 houses of Hindu refugees from Pakistan have been destroyed by government of Rajasthan in Amar Sagar colony,Jaisalmer.
— Dr Omendra Ratnu (@satyanveshan) May 16, 2023
This is definitely handiwork of ISI & Pakistani Mullahs.
They do not want Hindus of Pakistan to escape.
The design is to convert a Crore Hindus to Islam. pic.twitter.com/ZmA65yiI4g
बताया जा रहा है कि जब शरणार्थियों के घरों पर प्रशासन के बुलडोजर चलने लगे तब वहाँ रहने वाली महिलाओं ने इसका विरोध किया। हालाँकि उनका विरोध काम नहीं आया और पुलिस बल ने उन्हें हटा दिया। घर गिरने के बाद कई शरणार्थी हिंदू परिवार बेघर हो कर खुले आसमान के नीचे आ गए। भीषण गर्मी में उनके घरों की महिलाओं और बच्चों का भी बुरा हाल हो गया। जैसलमेर प्रशासन की इस इस कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कर्नाटक में जीत दिलवाने वालों के हौसले हुए और बुलंद , राजस्थान के ज़िले जैसलमेर में अमर सागर कालोनी पाकिस्तानी हिन्दुओं के घरों को सरकार की देख रेख उजाड़ा ! हिन्दु आई पी एैल देखने में व्यस्त, ठेकेदार बेटियाँ दे दे कर , इस्लाम के बिना अधूरे हिन्दुत्व को पूरा करने में लगे हैं! pic.twitter.com/DS50V8GHta
— Pushpendra Kulshrestha (@Pushpendraamu) May 16, 2023
जोधपुर में भी हुई थी ऐसी ही कार्रवाई
जैसलमेर जैसी ही कार्रवाई 24 अप्रैल 2023 को जोधपुर में भी हुई थी। वहाँ चोखा गाँव में जोधपुर विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर शरणार्थी हिन्दुओं के घरों पर बुलडोजर चलाया था। इस कार्रवाई के शिकार हुए अधिकतर लोगों के पास भारत में रहने के लिए लॉन्ग टर्म वीजा तो है, लेकिन अब तक उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली है।