पुलवामा आतंकी हमले के बलिदानियों की विधवाएँ पिछले कई दिनों से जयपुर में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। बलिदानियों के परिजनों ने राजस्थान पुलिस पर उनके साथ बदसलूकी करने और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अब इस पर संज्ञान लिया है। उन्होंने गुरुवार (9 मार्च 2023) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिखकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखने को कहा है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों के खिलाफ महिलाओं द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोपों की जाँच करने का आदेश भी दिया है। आयोग ने इस मामले में विस्तृत एटीआर से एनसीडब्ल्यू को अवगत कराने को भी कहा है।
@NCWIndia has taken cognizance. Chairperson @sharmarekha has written to DGP Rajasthan to personally look into the matter and conduct an inquiry into allegations of mistreatment and assault levelled by the women against police officials. Detailed ATR must be apprised to NCW. https://t.co/NjE89AnoOF
— NCW (@NCWIndia) March 9, 2023
दरअसल, पुलवामा के बलिदानियों की विधवाओं का कहना है कि गाँधी परिवार से कोई व्यक्ति उनसे आकर मिले और उनकी बात सुने। तभी राजस्थान सरकार उनकी माँगों पर ध्यान देगी। जयपुर में राजस्थान कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के घर के बाहर ये धरना प्रदर्शन चल रहा है। उनका कहना है कि सचिन पायलट ने उन्हें गाँधी परिवार के किसी नेता से मिलाने का वादा किया था, लेकिन फिर वो दिल्ली चले गए। होली के दिन भी महिलाएँ वहाँ डटी रहीं।
भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मंजू लाम्बा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री से मिलने जा रही पुलवामा के बलिदानी रोहिताश लांबा जी की पत्नी को कॉन्ग्रेस की राजस्थान सरकार की पुलिस ने लाठियाँ से पीटा। इस बिलखती वीरांगना के आँसू आपको सोने देंगे अशोक गहलोत जी?”
मुख्यमंत्री से मिलने जा रही , पुलवामा के अमर शहीद रोहिताश लांबा जी की पत्नी को कांग्रेस की राजस्थान सरकार की पुलिस ने लाठियाँ से पीटा
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) March 4, 2023
बिलखती इस वीरांगना के आँसू आपको सोने देंगे @ashokgehlot51 जी ? pic.twitter.com/YBxj4kfT5m
इन ‘वीरांगनाओं’ के साथ-साथ भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी धरना स्थल पर डटे रहे। किरोड़ी लाल मीणा ने 4 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पुलिसककर्मियों को पुलवामा हमले में जान गँवाने वाले तीन बलिदानियों की विधवाओं को घसीटते हुए और उसके साथ मारपीट करते हुए देखा गया था।
आज तीनों वीरांगनाओं के साथ राज्यपाल महोदय @kalrajmishra जी को ज्ञापन देने राजभवन गया था। ज्ञापन सौंपने के बाद वीरांगनाएं मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर पहुँची तो पुलिस ने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की। इसमें वीरांगना मंजू जाट घायल हो गईं।@BJP4India pic.twitter.com/VR66tl2a4x
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) March 4, 2023
बता दें कि राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस धरने पर बोलते हुए कहा था कि जो माँग बलिदानियों की पत्नियों द्वारा की जा रही है, उसका प्रावधान ही नहीं है। जमीन और नौकरी के वादे राज्य सरकार द्वारा पहले ही पूरे किए जा चुके हैं।