केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण कार्य की देखरेख के लिए ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ टूस्ट का गठन किया। ट्रस्ट ने काम शुरू कर दिया और इसके लिए जनता को भी रुपए दान में देने के विकल्प दिए गए। इसके लिए आधिकारिक UPI ID और बैंक अकाउंट डिटेल्स जारी किए गए। अब इससे मिलती-जुलती कई फ्रॉड UPI IDs बना ली गई हैं, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को ठगने की कोशिश हो रही है।
UPI का अर्थ हुआ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस। ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन के लिए UPI ID एक वैकल्पिक माध्यम है। इससे पुराने तरीके में आपको किसी को भी रुपए भेजते समय उसके बैंक अकाउंट नंबर, IFSC नंबर, ब्रांच कोड, नाम और पता सहित अन्य विवरण भरने पड़ते हैं। लेकिन इसके उलट UPI ID एक तरह से वर्चुअल पेमेंट एड्रेस है, जिसे डालिए और उस व्यक्ति के खाते में रुपए पहुँच जाएँगे। ये एक खास पता होगा है, जिसके साथ किसी अन्य डिटेल्स की ज़रूरत नहीं।
I want to inform @ayodhya_police and @ShriRamTeerth that all these 13 fraud UPI IDs in name of Ram Mandir, are currently active. If you need any info, please tell me.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) January 24, 2021
Dear @TheOfficialSBI, @bankofbaroda, @pnbindia, @Paytmcare
Fraudsters are trapping & looting Devotees. Be alert
इसी तरह से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दान देने वाले श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी के लिए ठगों ने कई मिलती-जुलती UPI IDs बना ली हैं। लोगों की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ कर के उन्हें लूटने के लिए ये तरीके आजमाए जा रहे हैं। अंशुल सक्सेना ने ऐसे 13 UPI IDs की सूची तैयार कर के पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराया है, जो राम मंदिर के नाम पर जनता को लूटने के उपक्रम में लगे हो सकते हैं। इनकी डिटेल्स ये रहे:
अंशुल सक्सेना ने इससे पहले भी 5 ऐसी UPI IDs का खुलासा किया था, जो इसी तरह की करतूतों में लगे हुए थे। आप जब भी UPI ID के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए दान कर रहे हैं तो कृपया आधिकारिक विवरण को जरूर ध्यान से देख लें और उससे मैच होने के बाद ही रुपए भेजें। साथ ही आप QR कोड्स को लेकर भी सतर्क रहें क्योंकि धोखाधड़ी में लिप्त लोग फोटोशॉप कर के अपना QR चिपका देते हैं। आधिकारिक और सही डिटेल्स ये रहे:
- SBI: shriramjanmbhoomi@sbi
- BOB: ramjanmbhoomi@barodampay
- PNB: 0513865A0000164.mab@pnb
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का ट्विटर पर ब्लू टिक वाला आधिकारिक हैंडल भी है, जिसकी सूचनाओं को सही मानें और कहीं और से आने वाले डिटेल्स को वहाँ जाकर जरूर चेक कर लें। उक्त हैंडल के पिन किए गए ट्वीट में दान देने के ज़रूरी सारे विवरण दिए गए हैं। साथ ही ये सारे डिटेल्स www.srjbtkshetra.org पर भी उपलब्ध हैं, जो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट है। यहाँ से सारे डिटेल्स आप देख सकते हैं।