राजस्थान में कॉन्ग्रेस की छात्र विंग NSUI ने राम मंदिर निर्माण के लिए अभियान शुरू किया है। इस अभियान का नाम है- ‘1 रुपया राम के नाम’। कहा जा रहा है इस पैसे को इकट्ठा करके अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा। NSUI ने भी स्वयं कहा कि वह 15 दिन की इस पहल से मिली राशि को अयोध्या के राम मंदिर अधिकारियों को सौंप देंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर के कॉमर्स कॉलेज से की गई। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि इसका मकसद स्पष्ट रूप से समाज के सभी लोगों को इस नेक कार्य से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित करने का काम प्रदेश के सभी जिलों में संगठन के पदाधिकारी करेंगे।
In #Rajasthan student wing of #Congress party launches a campaign ‘Rs 1 Ram Ke Naam’ to collect money from students for the construction of Ram temple in Ayodhya.
— Tabeenah Anjum (@TabeenahAnjum) February 2, 2021
NSUI says, it will hand over the amount collected during the 15 day initiative to the temple authorities in Ayodhya. pic.twitter.com/TiC5LsB87f
इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि कार्यक्रम 15 दिनों तक चलाया जाएगा। छात्र संगठन की ओर से कार्यक्रम को लेकर कहा गया है कि वह न सिर्फ कॉलेज बल्कि प्रदेश के सभी स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच भी चंदा माँगने जाएँगे।
बता दें कि एक तरफ कॉन्ग्रेस की छात्र ईकाई इस अभियान को शुरू करके आरएएस पर हमला.बोल रही है और ये जता रही है कि एक रुपया व एक करोड़ दोनों बराबर हैं। वहीं पार्टी के दिग्गज नेताओं ने इस अभियान पर आपत्ति जताई है।
पार्टी नेता पवन बंसल ने कहा कि दिल्ली के लेवल पर राम मंदिर के लिए कॉन्ग्रेस की चंदा इकट्ठा करने की कोई योजना नहीं है। उनसे संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। वह कहते हैं, “मेरे लिए धर्म मेरी व्यक्तिगत आस्था और निजी मामला है, कॉन्ग्रेस पार्टी के तौर पर सेकुलर है, भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर कई बार चंदा इकट्ठा किया है।”
उधर राणा अयूब ने भी इस अभियान की जानकारी होने पर ट्विटर पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने पीटीआई की खबर को शेयर करते हुए लिखा, “ओह हेलो! राहुल गाँधी।” हालाँकि, बाद में उसे डिलीट कर दिया गया।
इसके अलावा कई अन्य कट्टरपंथियों ने भी इस जानकारी पर एनएसयूआई का विरोध किया था। उस्मान अहमद ने लिखा, “आखिर इसकी जरूरत क्या है? तुम्हें मालूम है कि राम मंदिर अवैध भूमि पर बन रहा है, ये सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में भी। मुस्लिम आखिर कॉन्ग्रेस का समर्थन ही क्यों करें।”
राम मंदिर का फ़ैसला @BJP4India की वजह से आया है अब @nsui या @INCIndia का कोई भी संगठन कुछ भी कर ले राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं ले पायेंगे उल्टा ग़लत फ़ैसले को समर्थन करने की वजह से परंपरागतवोट का नुक़सान ही होगा । समय रहते @nsui यह बंद करे ताकि @INCIndia का नुक़सान न हो ।
— Md. Shaun Meo : محمد شاهون: 🇮🇳 (@shaun_meo) February 2, 2021
मो शान ने कहा, “राम मंदिर का फ़ैसला भाजपा की वजह से आया है अब एनएसयूआई या कॉन्ग्रेस का कोई भी संगठन कुछ भी कर ले, राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं ले पाएँगे। उल्टा ग़लत फ़ैसले को समर्थन करने की वजह से परंपरागत वोट का नुक़सान ही होगा। समय रहते NSUI ये बंद करे ताकि कॉन्ग्रेस का नुक़सान न हो।”
राम मंदिर का फ़ैसला @BJP4India की वजह से आया है अब @nsui या @INCIndia का कोई भी संगठन कुछ भी कर ले राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं ले पायेंगे उल्टा ग़लत फ़ैसले को समर्थन करने की वजह से परंपरागतवोट का नुक़सान ही होगा । समय रहते @nsui यह बंद करे ताकि @INCIndia का नुक़सान न हो ।
— Md. Shaun Meo : محمد شاهون: 🇮🇳 (@shaun_meo) February 2, 2021