बिहार के वैशाली जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत की खबर है। यह घटना रविवार (20 नवम्बर 2022) को तब हुई है जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। वहीं इसी दिन पुणे में हुए एक अन्य एक्सीडेंट में एक टैंकर ने कई वाहनों में टक्कर मार दी। इस घटना में भी कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
पहली घटना बिहार के वैशाली में देसरी थानाक्षेत्र की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहाँ हाजीपुर-महनार हाईवे पर नयागाँव टोला के पास स्थित एक धर्म स्थल भुइयाँ बाबा पर कई श्रद्धालु पूजा के लिए जमा हुए थे। इन भक्तों में बच्चे और महिलाएँ भी शामिल बताए जा रहे हैं। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक उन्हें रौंदते हुए पेड़ से जा टकराया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक के नशे में होने का आरोप लगाया है। इस दौरान वहाँ भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। मृतकों में 6 बच्चे भी शामिल हैं।
वैशाली : vaishali की दुर्घटना में 8 लोगों की मौत। सिविल सर्जन एपी शाही ने कहा 6 बच्चे और 2 एडल्ट पोस्टमार्टम के लिए लाए गए।#bihar #vaishali @NitishKumar @PMOIndia @rashtrapatibhvn #news pic.twitter.com/si9MOn6TwH
— NBT Bihar (@NBTBihar) November 21, 2022
घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक चालन अब पकड़ा जा चुका है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुःख जताया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और घायलों के इलाज के निर्देश दिए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए के साथ घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
The accident in Vaishali, Bihar is saddening. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 20, 2022
पुणे में टैंकर ने 48 वाहनों में मारी टक्कर
वहीं दूसरी घटना महाराष्ट्र के पुणे की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहाँ पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवाले पुल के पास एक बेकाबू टैंकर ने 48 वाहनों को टक्कर मारी। घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि नवाले पुल के पास काफी ढलान वाला क्षेत्र है इसके चलते यहाँ अक्सर दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।
A major accident occurred at Navale bridge on the Pune-Bengaluru highway in Pune in which about 48 vehicles got damaged. Rescue teams from the Pune Fire Brigade and Pune Metropolitan Region Development Authority (PMRDA) have reached the spot: Pune Fire Brigade pic.twitter.com/h5Y5XtxVhW
— ANI (@ANI) November 20, 2022
घटना के बाद वायरल हो रही तस्वीरों में कई वाहनों को क्षतिग्रस्त हालत में देखा जा सकता है। सड़क को चालू रखने के लिए अधिकारियों ने कुछ देर बाद डैमेज वाहनों को हटा दिया है।