केरल के पल्लकड़ में ए संजीत नामक राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। संजीत सोमवार (नवंबर 15, 2021) की सुबह करीब 9 बजे अपनी बीवी के साथ बाइक पर कहीं जाने के लिए बाहर निकले थे, तभी उन पर हमला हुआ।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस हमले के पीछे पॉपुलर फ्रंट इंडिया के छात्र संगठन एसडीपीआई सदस्यों का हाथ है। कथिततौर पर SDPI के लोगों ने 26 वर्षीय संजीत पर आज सुबह हमला किया।
Kerala | An RSS worker hacked to death in Palakkad around 9 am today; attacked while traveling with his wife. Details awaited, as per Police
— ANI (@ANI) November 15, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीत के शरीर पर 50 से ज्यादा धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। हत्या के बाद इलाके में तनाव वाला माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की जाँच कर रही है।
बता दें कि यह पहली दफा नहीं है कि केरल में किसी आरएसएस कार्यकर्ता की इस तरह बेरहमी से हत्या की गई हो। इसी साल फरवरी में एक नंदू नामक संघ कार्यकर्ता को भी मौत के घाट उतारा गया था।
Once again our bjp worker gets murdered.BHASKAR BERA in Bhogobanpur was abducted &beaten to death.Where is POLICE??Where is ADMINSTRATION??on one side we see CBI investigation going on for post poll violence &on the other we have politics of killing by TMC Govt.@MamataOfficial pic.twitter.com/9F3fLh0ybi
— Agnimitra Paul BJP (@paulagnimitra1) November 14, 2021
उल्लेखनीय है कि केरल केवल अकेला राज्य नहीं है जहाँ आए दिन संघ कार्यकर्ता या भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग निशाना बनाए जाते हैं। बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में भी रविवार (14 नवंबर 2021) को एक भाजपा समर्थक को मौत के घाट उतार दिया गया।
पश्चिम बंगाल के भगबानपुर में भास्कर बेरा का शव बरामद हुआ। वहाँ बीजेपी ने आरोप लगाया कि उसे टीएमसी समर्थकों ने मारा है। पार्टी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि 2 मई को चुनावों के परिणाम आने के बाद से 80 कार्यकर्ता को मारा जा चुका है।
Once again our bjp worker gets murdered.BHASKAR BERA in Bhogobanpur was abducted &beaten to death.Where is POLICE??Where is ADMINSTRATION??on one side we see CBI investigation going on for post poll violence &on the other we have politics of killing by TMC Govt.@MamataOfficial pic.twitter.com/9F3fLh0ybi
— Agnimitra Paul BJP (@paulagnimitra1) November 14, 2021
ताजा घटना के बाद मृतक भास्कर बेरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। देख सकते हैं कि हत्या के बाद उनका शरीर रेड़ी पर पड़ा है और आसपास खून बह रहा है। भाजपा ने जहाँ इस हत्या के लिए टीएमसी को दोषी बताया है वहीं टीएमसी ने कहा कि बेरा शनिवार को जुलूस में शराब के नशे में था। हो सकता है कि ज्यादा शराब पी लेने के कारण ये मृत्यु हुई हो।