मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सचिन के मुताबिक वे संक्रमण से बचाव के लिए हर तरह की सावधानी बरत रहे थे, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने ट्वीट में कहा है कि आज ही उन्हें संक्रमण के लक्षण महसूस आए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। उनके परिवार के अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने इस आपदा में कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
सचिन ने हाल में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और इंडिया लेजेंड्स की टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस दौरान सचिन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की खबर 27 मार्च को दी।
27 मार्च की तारीख सचिन के करियर में बेहद महत्वपूर्ण है। 1994 में 27 मार्च को ही उन्होंने वन डे मैचों में भारत के लिए पहली बार पारी शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें यह मौका नवजोत सिंह सिद्धू के अनफिट होने के कारण मिला था। वह मैच भारत हार गया था, लेकिन सचिन ने 49 गेंदों पर 82 रन बनाए थे, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद सचिन क्रिकेट की दुनिया में कैसे छाए यह इतिहास है।
#OnThisDay in 1994, @sachin_rt opened the innings in the ODIs for the first time & blazed his way to 82 off 49 balls as #TeamIndia took on New Zealand in Auckland.
— BCCI (@BCCI) March 27, 2021
The rest, as they say, is history. 👏 🙌 pic.twitter.com/yvkvsiJQck
परेश रावल भी कोरोना पॉजिटिव
अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “दुर्भाग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जाँच करा लें।”
Unfortunately, I have tested positive for COVID-19. All those that have come in contact with me in the last 10 days are requested to please get themselves tested.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 26, 2021
गौरतलब है कि परेश रावल से पहले भी कई बॉलीवुड सितारों के संक्रमित होने की खबर आ चुकी है। इनमें मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया और सतीश कौशिक जैसे नाम शामिल हैं।