Monday, September 16, 2024
Homeदेश-समाज27 साल पहले 27 मार्च को ही सचिन तेंदुलकर ने शुरू की थी नई...

27 साल पहले 27 मार्च को ही सचिन तेंदुलकर ने शुरू की थी नई इनिंग, अब उसी तारीख को आई कोरोना संक्रमित होने की खबर

27 मार्च की तारीख सचिन के करियर में बेहद महत्वपूर्ण है। 1994 में 27 मार्च को ही उन्होंने वन डे मैचों में भारत के लिए पहली बार पारी शुरुआत की थी।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सचिन के मुताबिक वे संक्रमण से बचाव के लिए हर तरह की सावधानी बरत रहे थे, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने ट्वीट में कहा है कि आज ही उन्हें संक्रमण के लक्षण महसूस आए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। उनके परिवार के अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने इस आपदा में कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

सचिन ने हाल में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और इंडिया लेजेंड्स की टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस दौरान सचिन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की खबर 27 मार्च को दी।

27 मार्च की तारीख सचिन के करियर में बेहद महत्वपूर्ण है। 1994 में 27 मार्च को ही उन्होंने वन डे मैचों में भारत के लिए पहली बार पारी शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें यह मौका नवजोत सिंह सिद्धू के अनफिट होने के कारण मिला था। वह मैच भारत हार गया था, लेकिन सचिन ने 49 गेंदों पर 82 रन बनाए थे, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद सचिन क्रिकेट की दुनिया में कैसे छाए यह इतिहास है।

परेश रावल भी कोरोना पॉजिटिव

अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “दुर्भाग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जाँच करा लें।”

गौरतलब है कि परेश रावल से पहले भी कई बॉलीवुड सितारों के संक्रमित होने की खबर आ चुकी है। इनमें मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया और सतीश कौशिक जैसे नाम शामिल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘नई परंपरा’ बता काँवड़ यात्रा नहीं निकालने दी, अब उसी रास्ते से ईद-मिलाद की जुलूस निकालने पर अड़े: जानिए बरेली में क्यों हुआ बवाल

हिन्दू संगठनों कहा कि इसी वर्ष इस रास्ते पर काँवड़ यात्रा नहीं निकलने दी गई थी। मुस्लिमों ने सावन माह के दौरान यहाँ से निकलने वाली काँवड़ यात्रा का यह कह कर विरोध किया था कि यह नई परंपरा है।

डोनाल्ड ट्रंप पर फिर से हमला, गोल्फ कोर्स में AK-47 से हत्या कर रिकॉर्डिंग करने का था इरादा: जानिए कौन है हमलावर, पिछली बार...

राउथ ने हत्या के इरादे से झाड़ियों में गो-प्रो सेट कर लिया था और स्नाइपर भी लगा ली थी। वो सिर्फ वहाँ लेटकर ट्रंप के आने का इंतजार कर रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -